WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें 16.03.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें……*

➡लखनऊ- लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर दिखा, कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक युवक की हादसे में हुई मौत, परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया हंगामा, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, गोमती नगर के दयाल चौराहे की घटना।

➡लखनऊ- ऊर्जा निगमों के अभियंताओं,जेई ने रोष जताया, जिला मुख्यालयों,परियोजनाओं पर रोष जताया, प्रदेशभर में आज से सविनय अवज्ञा सत्याग्रह शुरू, ईआरपी भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग, कर्मियों के उत्पीड़न,भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह।

➡लखनऊ- सरेशाम कार की डिक्की तोड़कर चोरी,लैपटॉप,पर्स,कपड़े का बैग हुआ गायब,जौनपुर से लखनऊ आए थे दंपति,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर,कैसरबाग कोतवाली का मामला।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज सीतापुर दौरा, आज 12.30 बजे सदरपुर के पोखरकला पहुंचेंगे अखिलेश।

➡कानपुर- CAA के विरोध में हुई हिंसा से जुड़ी खबर,जुर्माना वापस करने की कवायद शुरू हुई,व्यक्तियों के घरों पर जाकर दिए गए चेक,वसूला गया जुर्माना वापस करने की कवायद,तहसील की टीम ने आज घरों पर दीए चेक,कानपुर में 33 लोगों से 3.67 लाख वसूले गए थे।

➡कानपुर- नवविवाहिता का कमरे में फंदे से लटका मिला शव,4 माह पहले चमड़ा कारोबारी से हुआ था निकाह,ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप,पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बाबूपुरवा इलाके का मामला।

➡सुल्तानपुर- जिला पंचायत सदस्य समेत 5 पर मुकदमा दर्ज,उदय राज वर्मा उर्फ पंकज समेत 5 पर मुकदमा,खड़ंजा निर्माण में लगे मजदूर से मारपीट मामला,गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के इसहाकपुर गांव की घटना।

➡प्रतापगढ़- फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने का मामला, 22 मार्च को सजा के बिंदु पर होगी बहस, प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हैं MLC अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो इलाके के रहने वाले हैं अक्षय प्रताप।

➡गोरखपुर- गोरक्षनाथ मंदिर में 19 मार्च को होलिकोत्सव, शनिवार को होलिकोत्सव का पर्व मनाया जाएगा, 17 मार्च को रात 12.57 बजे होलिका दहन, गोरक्षनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी ने दी जानकारी।

➡फतेहपुर- किसानों ने तहसील में किया प्रदर्शन, वसूली का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन, किसानों पर लगा अभद्रता का आरोप लेखपालों ने जमकर किया हंगामा, सदर कोतवाली के नई तहसील का मामला।

➡बरेली- बुज़ुर्ग ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या, मानसिक मंदित बताया जा रहा था बुजुर्ग, जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की घटना।

दिल्ली- यूपी कांग्रेस की समीक्षा बैठक खत्म हुई,कांग्रेस वॉर रूम में चल रही थी बैठक,चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई,प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक,यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी रहे मौजूद,अजय लल्लू, आराधना मिश्रा रहीं मौजूद,प्रमोद तिवारी,आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे मौजूद,यूपी चुनाव में हार की समीक्षा की गई।

➡दिल्ली- अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे अजय लल्लू, कांग्रेस आलाकमान ने अजय लल्लू से मांगा इस्तीफा, सोनिया गांधी ने अजय लल्लू से इस्तीफा मांगा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे लल्लू, अजय कुमार लल्लू को इस्तीफा देने को कहा गया , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बड़ा फैसला, चुनावों में मिली करारी हार के बाद बड़ा फैसला, 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस आलाकमान ने अजय लल्लू से मांगा इस्तीफा।

➡दिल्ली- 2020 में UAPA के तहत सबसे ज़्यादा UP में गिरफ्तारी, गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी, यूपी में 2020 में 361 लोगों को गिरफ्तार किया गया, साल 2020 में यूपी में 54 दोषी ठहराए गए, J&K में 346 और मणिपुर 225 लोग गिरफ्तार, UAPA के तहत यूपी में 54लोग दोष सिद्धि हुए।

➡दिल्ली- किराया न चुका पाना अपराध नहीं- सुप्रीम कोर्ट, किराएदार को सजा नहीं दिया जा सकता है- SC, SC ने एक मकान मालिक की याचिका खारिज की, किराएदार के खिलाफ किए गए केस को खारिज किया, किसी मजबूरी के चलते पैसा न दे पाना क्राइम नहीं, न ही IPC में इसके लिए कोई सजा है- सुप्रीम कोर्ट।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रहता है हर पल आपके साथ

Related Articles

Back to top button