उत्तरप्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला 

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई है। इसके बाद सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक, सीएम अब सड़क मार्ग से सुलतानपुर जाएंगे। योगी पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी में थे। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। 

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम कार से सर्किट हाउस पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से सुलतानपुर जाएंगे। बता दें कि शनिवार को सीएम लखनऊ से स्पेशल चॉपर के जरिए वाराणसी (Varanasi Local) पहुंचे थे। सीएम ने अपने दौरे पर वाराणसी के सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके अलावा उनकी यहां पर तमाम विकास योजनाओं का जायजा लेने की भी योजना है। वाराणसी में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले योगी तमाम योजनाओं की प्रगति देखेंगे। इसके अलावा वो वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button