लखनऊ। आज गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक चलेगी “समाजवादी विजय रथ यात्रा” ।
“समाजवादी विजय रथ यात्रा” के चौथे चरण का आयोजन ज़्यादा बड़ा करते हुए आज कुल 9 ज़िलों में दौड़ेगा ” रथ” ।
गाजीपुर,मऊ,आज़मगढ़,अम्बेडकर नगर,अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी,बाराबंकी और लखनऊ तक एक साथ अखिलेश यादव “विजय रथ यात्रा” निकालेंगे ।
17 नवंबर (आज ) सुबह 11.30 बजे जनसभा के बाद गाजीपुर से शुरू होगी “विजय रथ यात्रा” ।
गाजीपुर में मोहम्मदाबाद के “पखनपुरा” में जनसभा के साथ शुरू होगी “विजय रथ यात्रा” ।
एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह रोड शो समेत अन्य कार्यक्रम के रूट मैप और स्वागत स्थल तय ।