शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख बड़ी ख़बरें…..
➡लखनऊ- सपा की 5वीं विजय रथ यात्रा बांदा से निकलेगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे बांदा, सुबह 11 बजे पुलिस लाइन बांदा पहुंचेंगे अखिलेश, रथयात्रा करते हुए बांदा शहर में करेंगे जनसभा, रथ यात्रा के जरिए महोबा तक करेंगे यात्रा और रैली।
➡लखनऊ- आज कौशांबी दौरे पर रहेंगे सतीश चंद्र मिश्रा, आज 12 बजे मंझनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन, 3 बजे फतेहपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, दोनों आरक्षित विधानसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी।
➡प्रतापगढ़- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का आगमन आज, दोपहर 11 बजे करमाही गांव पहुंचेंगे महेंद्र सिंह, रखहा माइनर की सीसी लाईनिंग का करेंगे शिलान्यास, बेलखरनाथ धाम में पक्के स्नानाघाट का शिलान्यास, डाक बंगले के पुनर्निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास, 4 बजे जलशक्ति मंत्री लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान।
➡ग्रेटर नोएडा- चलता ट्रक पुल के नीचे फंसा, हादसे में बाल-बाल बचे कई वाहन, कड़ी मशक्कत बाद निकाला गया ट्रक, ट्रक का जैक खुलने से हुआ हादसा, दादरी थाने के ईस्टर्न पेरिफेरल की घटना।