उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट…..* 05.03.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट…..*

➡लखनऊ- सातवें व अंतिम चरण में कई दिग्गजों की परीक्षा, योगी सरकार के 6 मंत्री सातवें चरण में लड़ रहे चुनाव, आज थमेगा प्रचार,सातवें चरण में आजमगढ़ में मतदान, सातवें चरण में मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली में मतदान, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में मतदान, सातवें चरण में 5 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान, 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे, अंतिम चरण में शनिवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।

➡लखनऊ- NRHM के डिप्टी डायरेक्टर की गाड़ी से कैश बरामद, डिप्टी डायरेक्टर की गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद, कार से कानपुर जा रहे थे डिप्टी डायरेक्टर, SFT टीम को कार चेकिंग के दौरान मिले रुपए, टीम ने डिप्टी डायरेक्टर को हिरासत में लिया, एसएफटी टीम डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ कर रही, सरोजनीनगर थाने पर डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ।

➡मऊ- तेज रफ्तार दो बसें आपस में टकराईं, हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत, 16 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, मऊ से बलिया जा रही थी बस, दूसरी खाली स्कूल बस मऊ जा रही थी, सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी, हलधरपुर क्षेत्र के धर्मागतपुर की घटना।

➡अमरोहा- प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला, गलत ऑपरेशन के चलते हुई थी प्रसूता की मौत, डीएम ने अस्पताल पर दिए कार्रवाई के आदेश, नोडल अधिकारी ने शारदा अस्पताल को किया सील, अस्पताल संचालक के खिलाफ कराई जा रही FIR, अमरोहा-कैलसा रोड पर स्थित है शारदा अस्पताल।

➡कानपुर- चुनाव आचार संहिता का जमकर हो रहा उल्लंघन, अधिकारियों के निर्देशों का जमकर हो रहा उल्लंघन, नशे के अड्डे पर विदेशी महिलाओं का डांस कार्यक्रम, फ्लायिंग सौसर रेस्टोरेंट में हुक्का,दारू और डांस पार्टी, रेस्टोरेंस का कई बार वीडियो हो चुका वायरलकानपुर पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाईकानपुर के स्वरूप नगर थाने के पास है रेस्टोरेंट।

➡ग्रेटर नोएडा- बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की लूटपाट, घर के अंदर बैठी महिला से की लूट की वारदात, पता पूछने के बहाने घटना को दिया अंजाम, लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बादलपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की घटना।

➡बुलंदशहर- पिकअप ने रोड किनारे दो लोगों को कुचला, हादसे में एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, सड़क किनारे काम कर रहे थे दोनों युवक, खुर्जा नगर के नेहरूपुर चुंगी के पास की घटना।

➡वाराणसी- प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रि में काशी का किया भ्रमण, कैंट रेलवे स्टेशन,खिड़कियां घाट का निरीक्षण किया, रात्रि भ्रमण में पीएम ने बनारस का पान भी खाया, आज सुबह संगठन के नेताओं के साथ करेंगे बैठक।

➡रायबरेली-दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में बुजुर्ग की मौत,4 लोग घायल, हरचंदपुर क्षेत्र के कठवारा के पास की घटना।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button