उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…* 13.05.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…* 13.05.2022

➡लखनऊ- राजधानी में संचालित होटलों की होगी जांच, प्रमुख सचिव आवास ने LDA से मांगी रिपोर्ट, शहर के होटलों के मानकों की रिपोर्ट मांगी, पहले नाका, चारबाग के होटलों को भेजा था नोटिस, होटल व्यापारियों ने LDA वीसी से की मुलाकात, रियायत को LDA वीसी से मिले होटल व्यापारी, वीसी ने सभी जोनल अधिकारियों से मांगा ब्यौरा।

➡लखनऊ- आधे शहर में ई-रिक्शा संचालन होगा बंद, VIP रूट पर नहीं चल सकेंगे ई रिक्शा, अमौसी मोड से मुंशीपुलिया तक संचालन बंद, कमता से शहीद पथ कानपुर रोड तक संचालन बंद, हजरतगंज से केडी सिंह स्टेडियम तक संचालन बंद, पिकअप पुल से आईजीपी तक संचालन बंद होगा।

➡लखनऊ- अभिषेक कौशिक मुख्यमंत्री के OSD पद से हटे, अभिषेक कौशिक को पार्टी में वापस बुलाया गया, पूर्व IAS आरएन सिंह भी OSD पद से हटाए गए, श्रवण बघेल को CM का नया OSD बनाने की खबर, बल्लू राय,संजीव सिंह मुख्यमंत्री के OSD बने रहेंगे, बीबीएस रावत भी मुख्यमंत्री के OSD बने रहेंगे, अभिषेक कौशिक का कमरा ईशान प्रताप को मिला, विशेष सचिव ईशान प्रताप को कमरा आवंटित।

➡लखनऊ- यूपी सिंधी अकादमी की ओर से कार्यक्रम, IG रेंज लक्ष्मी सिंह कार्यक्रम में हुईं शामिल, सिंधी समाज की देश में पहले प्रहरी की भूमिका-लक्ष्मी, आपकी आर्थिक विकास में सशक्त भूमिका-लक्ष्मी, राज्यमंत्री नानक चंद्र लखमानी भी रहे मौजूद।

➡लखनऊ- मेयर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश, 7 दिनों में गृहकर की फाइलों का निस्तारण करें, जनता को न लगाने पड़े कार्यालय का चक्कर-मेयर, लंबित पत्रावलियों का 7 दिनों में निस्तारण करें, 7 दिन बाद जोनों के कर विभाग की समीक्षा होगी।

➡लखनऊ- केजीएमयू के ब्राउन हॉल में कल होगा कार्यक्रम, KGMU गूंज रेडियो स्टेशन के 100 दिन पर कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे ब्राउन हॉल में होगा कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे शामिल।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले पर बयान, बाधा किसी को नहीं डालना चाहिए था-केशव मौर्य, वोट की राजनीति करने वाले बयानबाजी करते हैं, तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले मुद्दा बना रहे, कोर्ट के माध्यम से सच बाहर आए-केशव मौर्य, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं- केशव मौर्य।

➡अलीगढ़- 300 साल पुरानी जामा मस्जिद को लेकर RTI, आरटीआई में चौकाने वाले तथ्य आये सामने, RTI एक्टिविस्ट को नगर निगम ने भेजा जवाब, जामा मस्जिद सार्वजनिक भूमि पर बनी है-RTI, जामा मस्जिद का कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं-RTI, मालिकाना हक किसी व्यक्ति विशेष का नहीं-RTI, शहर कोतवाली में ऊपरकोट में है जामा मस्जिद।

➡कानपुर देहात- तीन तलाक का मामला आया सामने, पति और ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा, दहेज की डिमांड को लेकर विवाहिता को पीटा, पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला बाहर, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की शुरू, कानपुर देहात के सिकन्दरा क्षेत्र का मामला।

➡बागपत- मकान के बैनामा विवाद में व्यक्ति ने की आत्महत्या, मकान मालिक की दबंगई से परेशान था मृतक व्यक्ति, बैनामा के बाद भी मकान मालिक नहीं दे रहा था पजेशन, सही धाराओं में नहीं दर्ज किया मुकदमा,भड़के परिजन, शव को थाने के बाहर रखकर जाम लगाकर हंगामा।

➡मेरठ- गुदड़ी बाजार का बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस, मुख्य आरोपी का भाई परवेज बरी किया गया, फ़ाइल तलबी के 7 दिन में कोर्ट का फैसला, स्पेशल जज पॉस्को कोर्ट-1 ने दिया फैसला, सेना अफसर की पत्नी के लिए की थी हत्या, मुख्यारोपी इजलाल 14 साल से जेल में बंद, 14 आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम, 23 मई 2008 को मर्डर के बाद फेंका गया था शव।

➡उन्नाव- खबर का हुआ असर, लेखपाल का रिश्वत लेते वायरल वीडियो मामला, SDM पुरवा ने लेखपाल को निलंबित किया, तहसीलदार की जांच में दोषी मिलने पर एक्शन, किसान से रिश्वत लेने का वीडियो था वायरल, पुरवा तहसील में तैनात था लेखपाल दिनेश पटेल।

➡कानपुर- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ चार्जशीट, डीआरआई ने 430 पेज की चार्जशीट फाइल की, पीयूष जैन के घर से 23 किलो सोना मिला था, लैब टेस्ट में सोने की शुद्ध 99.83% मिली-DRI, स्पेशल CJM कोर्ट को आरोप पत्र में दी जानकारी, पीयूष जैन के घर से बरामद सोना विदेशी था।

➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी की जमानत पर सुनवाई कल, हाईकोर्ट में कल सुबह 11 बजे होगी सुनवाई, विधायक निधि के दुरुपयोग के आरोप में सुनवाई, मुख्तार अंसारी के साथ 4 अन्य लोग भी हैं आरोपी, आरोप है कि विद्यालय का निर्माण नहीं किया गया।

➡कन्नौज- लापरवाह शिक्षकों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, औचक निरीक्षण में बंद मिले 3 विद्यालय, औचक निरीक्षण में 73 अध्यापक मिले गायब, 73 शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश, 78 स्कूलों में पाई गई लापरवाही और खामियां, डीएम के निर्देश पर किया गया औचक निरीक्षण।

➡बरेली- तेज हवाओं से रेलवे जंक्शन पर हुआ हादसा, तारों के टकराने से निकली चिंगारी से लगी आग, शार्ट सर्किट से स्टेशन पर ठेली में लगी आग, प्लेटफॉर्म नंबर 2 के रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, पेड़ गिरने से रेलने ट्रैक पर यातायात बाधित, बरेली रेलवे जंक्शन का मामला।

➡गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष OP राजभर का धरना कल, सरजू पांडेय पार्क में कल करेंगे धरना प्रदर्शन, सपा के विधायक भी धरने में रहेंगे मौजूद, सपा नेता रामगोविंद धरने का नेतृत्व करेंगे, राजभर समेत 16 लोगों पर दर्ज हुआ है केस, गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में दर्ज है FIR

➡गोरखपुर- पुलिस ने 2 चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली, मोबाइल,चैन, तमंचा, नगदी,बाइक बरामद, कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर के पास हुई मुठभेड़।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी से जुड़ा मामला, संतो ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी, अब तक झूठा इतिहास पढ़ाया गया- जितेन्द्रानंद, मामले पर से अब हटेगा पर्दा- जितेन्द्रानंद, आज का आदेश भीड़तंत्र के खिलाफ-जितेन्द्रानंद।

➡हरदोई- महिला ने दुकानदार को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, डंडो से लैस हुए युवकों के साथ पहुंची महिला, पुलिस ने मारपीट के मामले का लिया संज्ञान, पाली थाना क्षेत्र के बाजार का मामला।

➡जौनपुर- पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, पांच जोड़े युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार, होटल का मैनेजर भी पुलिस की गिरफ्त में, मामले में पुलिस ने होटल को किया सीज, दरवेशपुर गांव के एक होटल का मामला।

➡कानपुर- राज्यमंत्री असीम अरुण ने चौपाल में सुनी समस्याएं, रविदासपुरम में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं, रविदासपूरम की गलियों में स्कूटी से किया निरीक्षण, वाजिब समस्याओं का तत्काल मौके पर कराया निदान।

➡कानपुर- ट्रेन से कटकर युवती ने दी जान, दो हिस्सों में युवती का बटा शव, बीमारी से डिप्रेशन में थी युवती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, बाबूपुरवा के नयापुल की थी मृतका।

➡एटा- एटा में सर्राफा कारोबारी से हुई लूट, 3.5 किलो चांदी की ज्वैलरी लूटी, 6 लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम, जलेसर थाने की शंकरगढ़ रोड पर लूट।

➡फर्रुखाबाद- ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग लगने से ट्रांसफार्मर धू-धू कर जला, जलते हुए ट्रांसफार्मर का वीडियो वायरल, कमालगंज के उस्मान गंज का मामला।

➡कानपुर- घंटाघर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान, भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया, संदिग्ध लोगों से पुलिस ने की पूछताछ, घंटाघर के होटलों में भी चेकिंग अभियान।

➡बरेली- कार और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत, कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देवरनिया थाना के कठर्रा ढाल की घटना।

➡लखीमपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने पति -पत्नी को रौंदा, हादसे में पति-पत्नी की मौक पर हुई मौत, बाइक सवार बच्ची हादसे में बची, आरोपी ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, गोला कोतवाली के दतौली के पास की घटना।

➡आगरा- ताजमहल की याचिका से जुड़ा मामला, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने किया खारिज, हिंदूवादी नेताओं का एलान,जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, हम मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, इंटर प्रयोगात्मक परीक्षार्थियों को मौका, छूटे हुए परीक्षार्थियों को मिलेगा मौका, 17- 20 मई तक दे सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षा।

➡प्रयागराज- बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, पानी फेकने को लेकर हुआ था विवाद, धूमनगंज के नीम सराय का मामला।

➡महोबा- महोबा जिला बेसिक शिक्षा में बड़ी लापरवाही, अध्यापक आदेश की कर रहे हैं अवहेलना, अटैच हुए दर्जनों अध्यापकों की नहीं हुई वापसी, अप्रैल से मूल विद्यालयों में जाने का था आदेश।

➡गोंडा- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, हादसे में एक लोग गंभीर रूप से घायल, गंभीर घायल युवक को भेजा गया सीएचसी, मनकापुर रोड के अमवा जंगल का मामला।

➡नोएडा- पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश खालिद को लगी गोली, आरोपी पर दिल्ली NCR में दर्ज है 51 केस, आरोपी खालिद के तीन साथी अभी भी फरार।

➡दिल्ली- कांग्रेस की 3 दिवसीय चिंतन शिविर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर के लिए रवाना, ट्रेन से उदयपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से हुए रवाना।


बने रहिय शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button