
शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें……
12.06.2022
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश,शांति-सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास हुआ-CM,’असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की’,पुलिस-प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की -मुख्यमंत्री,वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है-मुख्यमंत्री योगी,प्रदेश में शांति व्यवस्था चिर स्थायी रहे- सीएम,इसके लिए सतर्क सावधान रहना होगा- सीएम,’हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा’,पुलिस और प्रशासन 24×7 अलर्ट मोड में रहे-CM,साजिशकर्ताओं ने किशोरों को सहारा बनाया-CM,मुख्य साजिशकर्ता की पहचान जरूरी है-मुख्यमंत्री,’ऐसे प्रयास आने वाले दिनों में फिर से हो सकते हैं’,’इन लोगों का उद्देश्य शांति-सौहार्द को बिगाड़ना है’,हमें एक टीम के रूप में काम करना होगा-सीएम।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास पर चल रही समीक्षा बैठक खत्म,सीएम योगी ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की,ACS होम, DGP समेत तमाम आला अफसर रहे मौजूद,मुख्य सचिव भी मुख्यमंत्री की मीटिंग में रहे मौजूद,जिलों के DM-SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे,पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त भी VC के जरिए जुड़े थे,नगर आयुक्त और प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद,सीएम ने सभी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए,प्राधिकरणों को अपने काम में तेजी लाने के निर्देश,विकास प्राधिकरण नई योजनाओं पर काम करें-CM,पुरानी योजनाओं का भी रखरखाव करना चाहिए- CM,’मानचित्र स्वीकृति के काम में देरी नहीं होनी चाहिए’।
➡लखनऊ- जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामला,प्रदेश में अबतक 255 लोग गिरफ्तार हुए,अब तक 255 लोगों की गिरफ्तारी की गई,प्रयागराज में अब तक 68 लोग गिरफ्तार,सहारनपुर में अब तक 64 लोग गिरफ्तार,हाथरस में अब तक 50 लोग गिरफ्तार,अंबेडकरनगर में अब तक 28 गिरफ्तार,मुरादाबाद में अब तक 27 लोग अरेस्ट,फिरोजाबाद में अब तक 13 लोग अरेस्ट,अलीगढ़ में अब तक 3 लोग गिरफ्तार,9 जिलों में अब तक 13 एफआईआर दर्ज,प्रयागराज-सहारनपुर में 3-3 FIR दर्ज।
➡लखनऊ- बीकेटी बाजार में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनसभा संबोधित किया,केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और विधायक रहे मौजूद,डबल इंजन की सरकार में विकास हुआ- अनुराग ठाकुर,शहर से लेकर ग्रामीण तक विकास का काम हुआ-ठाकुर,सबसे ज्यादा काम भारतीय जनता पार्टी ने किया-ठाकुर,’सभी लोगों को हर तरीके से सुविधा उपलब्ध कराया है’,’गरीब जनता को घर घर राशन, दवाई, टीका दिया गया’।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अभ्यर्थी,ओबीसी, एससी संगठित मोर्चा का डेलिगेशन मिला,6800 शिक्षक भर्ती को लेकर की मुलाकात,अखिलेश यादव से मिलकर अपना दर्द बयां किया,दो साल से बेरोजगारी की मार सह रहे हैं-अभ्यर्थी,सरकार नियुक्ति पत्र देने में उदासीन बनी है-अभ्यर्थी।
➡लखनऊ- शांति व्यवस्था को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च,लखनऊ में आला अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च,शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर फ्लैग मार्च,कई संवेदनशील इलाकों तक निकाला फ्लैग मार्च,जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च।
➡लखनऊ- नशेड़ी चालक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर,राहगीरों को भी वाहन चालक ने मारी टक्कर,बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था,राहगीरों ने दौड़ाकर लोडर चालक को पकड़ा,नशेड़ी चालक की राहगीरों ने जमकर की पिटाई,थाना ठाकुरगंज के रिंगरोड क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- दुबग्गा इलाके में बुजुर्ग की निर्मम हत्या,मामूली विवाद में 2 पक्षों में चले ईंट-पत्थर,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग की हत्या की,सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- लखनऊ में फ़िल्म ‘निकम्मा’ का प्रमोशन हुआ,लखनऊ पहुंची फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी,डायरेक्टर साबिर ख़ान अभिनेता अभिमन्यु भी रहे,फ़िल्म ‘निकम्मा’ 17 जून को हो रही रिलीज़।
➡बाराबंकी- टिकैतनगर पुलिस के संरक्षण में अवैध बालू खनन,अवैध खनन कर टिकैतनगर में डंप हो रही बालू,तय मानक के विपरीत अवैध रूप से हो रहा खनन,नूतन ठाकुर ने शासन को पत्र लिखकर की थी शिकायत,खनन माफियाओं के साथ पुलिस की साठगांठ उजागर,थाना टिकैतनगर क्षेत्र का मामला।
➡मिर्जापुर- मंडलीय समीक्षा बैठक में मंत्री राकेश सचान ने दिया निर्देश, पाइप बिछाने के बाद तत्काल सड़कों का मरम्मत कराएं-मंत्री, खोदने के बाद सड़कें न बनाए जाने पर जांच कमेटी देगी रिपोर्ट,महत्वपूर्ण परियोजनाओ के प्रगति की ली गयी जानकारी।
➡बांदा- मंडी परिषद की गोदामों का कल लोकार्पण कार्यक्रम,नवनिर्मित गोदामों का लोकार्पण कार्यक्रम कल,बांदा,फर्रुखाबाद,दिबियापुर मंडी की नवनिर्मित गोदाम,सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर करेंगे लोकार्पण,कल 10 बजे बांदा के खराडा मंडी में कार्यक्रम,सांसद आरके सिंह पटेल,विधायक प्रकाश द्विवेदी रहेंगे मौजूद।
➡बुलन्दशहर- हिंसा-प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,डंडा और तलवार से राज नहीं चलता- राकेश टिकैत,’अरब देशों से एक करोड़ युवा बेरोजगार होकर लौटेंगे’,किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी- राकेश टिकैत,लेकिन ट्यूबवेल पर सरकारी मीटर लगाए जा रहे-टिकैत,’जब मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली का गणित कौन सा’,देश में एक और किसान आंदोलन की जरूरत- टिकैत,’किसान हित के लिए एक और आंदोलन खड़ा किया जाएगा’।
➡बाराबंकी- होटल पर गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग,समोसा तलते समय सिलेंडर में लगी भीषण आग,युवक ने सिलेंडर को दुकान से निकाला बाहर,बेलहरा – महमूदाबाद रोड पर स्थित होटल का मामला ।
➡अमरोहा- सपा विधायक महबूब अली को धमकी का मामला,पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र को किया गिरफ्तार,नंबर ट्रेस कर पुलिस ने हरियाणा से की गिरफ्तारी,महबूब अली को जान से मारने की मिली थी धमकी,अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡बाराबंकी- गैंगस्टर के अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई,तहसील फतेहपुर प्रशासन ने संपत्ति कर्क की,गौ मांस की बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की थी संपत्ति,कुर्सी क्षेत्र के मोहल्ला कसाईबाड़ा का मामला।
➡प्रतापगढ़- व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या,लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दी जान,बीमारी से परेशान होकर सुसाइड की चर्चा,पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया,नगर कोतवाली के अजीत नगर का मामला।
➡गोरखपुर- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात,गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में,रामगढ ताल क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡देवरिया- गंडक नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे,2 को ग्रामीणों ने बचाया,एक युवक लापता,गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी,रामपुर कारखाना के शाहजहांपुर का मामला।
➡आगरा- जीआरपी आगरा कैंट को मिली बड़ी सफलता,46 किलो गांजे के साथ 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार,तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल,जीआरपी आगरा ने तस्करों को भेजा जेल।
➡झांसी- प्रधान पति गैंगस्टर आजाद यादव पर कार्रवाई,बड़ागांव के टांकोरी गांव के प्रधान पति पर कार्रवाई ,अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को किया गया कुर्क।
➡कौशाम्बी- पिकअप ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,ई-रिक्शा में ड्राइवर समेत 6 लोग घायल,कोखराज के शहजादपुर के मजरा मीरापुर का मामला।
➡दिल्ली- कांग्रेस कल देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी,अलग-अलग शहरों में कांग्रेस की प्रेस वार्ता,लखनऊ में सचिन पायलट करेंगे प्रेस वार्ता,पटना में नासिर हुसैन करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,गोवा,रायपुर,शिमला में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस,चंडीगढ़, अहमदाबाद में भी होगी प्रेस वार्ता,देहरादून में अलका लाम्बा करेंगी प्रेस वार्ता।
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
………………………….