शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें…23.05.2022
➡लखनऊ- यूपी विधानसभा की कार्यवाही आज से होगी शुरू,सुबह 11 बजे से शुरु होगी विधानसभा की कार्यवाही,दोनों सदनों में राज्यपाल का होगा अभिभाषण,12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा जाएगा,सदन में दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि,अहमद हसन,लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रद्धांजलि,24 मई को अध्यादेश सदन पटल पर रखे जाएंगे,गवर्नर के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा।
➡लखनऊ- यूपी विधान सभा सत्र को लेकर रूट डायवर्जन,विधान सभा रूट समेत आसपास रूट डायवर्जन,सुरक्षा,सड़क पर जाम को लेकर लिया गया फैसला,हजरतगंज चौराहा,बापू भवन चौराहे पर डायवर्जन,बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ चौराहे,रायल होटल चौराहे,संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे पर डायवर्जन,गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन पर रोक,केकेसी तिराहे, सिकन्दर बाग चौराहे पर रहेगा डायवर्जन,परिवर्तन चौक के पास किया जाएगा रूट डायवर्जन।
➡लखनऊ- सरोजिनी नगर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,अवैध बस स्टैंड पर की गई कार्रवाई,ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग चल रहा था बस स्टैंड,ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर 10 को कराया खाली,स्टैंड पर खड़ी 4 वॉल्वो बसों को किया गया सीज,सरोजनी नगर थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्रवाई।
➡लखनऊ- डीजीपी डीएस चौहान ने विधानसभा का किया निरिक्षण,विधान सभा सत्र को लेकर कानून व्यवस्था चेक करने निकले,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार,कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद,विधानसभा के आसपास पैदल गश्त करते हुए लिया जायज़ा,डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश।
➡लखनऊ- रिवरफ्रंट गोमती नदी में युवक का शव मिला,सूचना पर मौके पर पहुंची गोमती नगर पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गोमती नगर क्षेत्र के रिवरफ्रंट के पास का मामला.
➡लखनऊ- विधानसभा सत्र की कार्यवाही का पहला दिन आज,सपा विधायक,MLC विधान मंडल कार्यालय में होंगे एकत्र,10 बजे विधायक, MLC विधानपरिषद कार्यालय पहुंचेंगे।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजा के लिए याचिका,पूजा के लिए पूर्व महंत मांगेंगे अनुमति,जिला कोर्ट में आज को होगी सुनवाई,मां शृंगार गौरी-ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई आज,आज जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई,इस क्रम में मुकदमे की वादिनी महिलाओं,DGC सिविल की आपत्तियों पर होगी सुनवाई,मसाजिद कमेटी के प्रार्थना पत्र,आपत्तियों पर सुनवाई।
➡जालौन- संदिग्ध हालत में टायर की दुकान में लगी आग,भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी,दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख,सूचना पर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुटी,उरई कोतवाली के सरकार पैलेस के पास की घटना।
➡फर्रुखाबाद- शटरिंग ठेकेदार ने महिला को घर में घुसकर पीटा,गलत तरीके से शटरिंग फेंकने का किया था विरोध,महिला ने सरिया,लाठी डंडे से पीटने का आरोप लगाया,महिला समेत 3 लोग घायल,एक की हालत गंभीर,कमालगंज थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर का मामला।
➡इटावा- दबंगों ने गरीब के ढाबे पर की मारपीट,महिला और युवक को दबंगों ने पीटा,दबंगों की पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद,पीड़ित को धमकी देते हुए कैमरे में कैद,पीड़ित युवक पहुंचा थाने नहीं हुई कार्रवाई,घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सिविल लाइन के जिला जेल के पास की घटना।
➡रायबरेली- शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग,चप्पल जूते की दुकान में लगी भीषण आग,घण्टों मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू,बीच मार्केट में थी जूते चप्पल की दुकान,दुकान का सारा सामान जलकर हुआ राख,बछरावां के कस्बा टाउन एरिया के पास की घटना।
➡दिल्ली- आज से जापान दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना होंगे पीएम,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 घंटे में करेंगे 23 बैठकें,क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर जाएंगे,जापान के पीएम फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर दौरा,जापान में रह रहे प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे।
➡दिल्ली- दिल्ली मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,अगले 2 घंटे के दौरान तेज आंधी,बारिश की संभावना,दिल्ली,NCR समेत आसपास इलाकों में बारिश,आंधी,यूपी के कई जिलों में बारिश,तूफान की संभावना।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट