शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……. 23.07.2022
➡लखनऊ- लखनऊ से अयोध्या हाईवे 23 से 26 जुलाई तक बंद रहेगा,कांवड़ियों के लिए हाईवे की दो लेन आरक्षित रहेंगी,दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेंगी,छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी,वाहनों के रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार हो गया है,सावन माह में 23 से 26 जुलाई तक भारी भीड़ की संभावना,अयोध्या पहुंचने वाले कांवड़ियों की भारी भीड़ होने की संभावना.
➡लखनऊ- घर गई युवती के साथ रेप के आरोप का मामला,परिजनों ने पुलिस को दी युवक के खिलाफ तहरीर,3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस,कार्रवाई न होने पर चौक थाने का किया घेराव,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आश्वासन,हाथरस के चौक कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- अनप्लग्ड कैफे के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल,कैफे के बाहर युवक-युवती के बीच जमकर मारपीट,युवती ने एक युवक को कैफे के बाहर पीटा,विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे का मामला.
➡अमरोहा- नेशनल हाईवे पर उमड़ रहा कांवड़ियों का जनसैलाब,सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे ADG राजकुमार सिंह,हाईवे पर DM, SP के साथ एडीजी ने किया निरीक्षण,कांवड़ यात्रा मार्गों पर परखी सुरक्षा व्यवस्था
रूट डाइवर्जन समेत ट्रैफिक व्यवस्था परखी,कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया,ADG ने पुलिस को विशेष सतर्कता,प्रभावी ड्यूटी के निर्देश दिए,ब्रजघाट से लेकर नेशनल हाईवे पर किया निरीक्षण.
➡कानपुर- कानपुर में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली,पैगी जुलूस के आयोजकों ने लिया बड़ा फैसला,कानपुर के अमन चैन के लिए बड़ा फैसला लिया,पैगी जुलूस के दोनों खलीफ ने लिया ऐतिहासिक फ़ैसला,इस वर्ष पैगी जुलूस न निकालने की अपील की,जुलूस को नही निकालने की लोगों से की गुजारिश,माहौल को देखते हुए जुलूस के दोनों प्रमुख की घोषणा,खलीफा ने दूसरे संगठनों के आयोजकों से भी की अपील.
➡अम्बेडकरनगर- संदीप हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी अब्दुल्ल कुद्दूस को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश में है अम्बेडकरनगर पुलिस,दो दिन पूर्व संदीप की गला काटकर हुई थी हत्या,पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,आपसी रंजिश में संदीप की हुई थी हत्या,हंसवर के बरहीं हरसम्हार के पास की थी घटना.
➡गाजियाबाद- बिजली विभाग ने नगर निगम का कनेक्शन काटा,कांवड़ शिविर की बिजली का कनेक्शन काटा,अपर नगर आयुक्त ने कनेक्शन जोड़ने का आग्रह किया,पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन जोड़ने का आग्रह किया,बिजली विभाग के कार्यालय निर्माण को किया धवस्त,कार्यालय निर्माण धवस्त करने से दोनों आमने सामने.
➡कानपुर- गांजा माफिया राजा रब्बानी की दबंगई आई सामने,गरीब बेटी की शादी की रस्म में दिखाई दबंगई,डी.जे बजने के दौरान राजा रब्बानी ने किया बवाल,अपने गुर्गों के साथ जमकर किया बवाल,सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस,जाजमऊ थाना क्षेत्र के बुढ़िया घाट का मामला.
➡प्रतापगढ़- खुलेआम किया जा रहा असलहों का प्रदर्शन,युवक बंदूक से मछली का कर रहा है शिकार,बंदूक से तालाब की मछलियों पर लगा रहा निशाना,वीडियो में फायरिंग करते नजर आया युवक,युवक का फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल,बाबा बेलखरनाथ गांव अहियापुर का वीडियो.
➡हाथरस- कांवड़ियों के जत्थे को अज्ञात ट्रक ने दौंदा,5 कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,कांवड़ लेकर जा रहा था कांवड़ियों का जत्था,2 कांवड़ियों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,हरिद्वार से कांवड़ लेकर ग्वालियर जा रहे थे,हाथरस रोड के चौधरी ढाबा के पास की घटना.
➡रुड़की- नारसन बॉर्डर पर कावंडियों की जबरदस्त भीड़,रात्रि में हाईवे पर कांवड़िये ही कांवड़िये,डीजे कांवड़ बन रही आकर्षण का केंद्र,डीजे की धुन पर थिरक रहे कांवड़िये,आसपास के गांव के हजारों लोग देखने पहुंचे कांवड़,देव नगरी हरिद्वार से ला रहे पवित्र गंगाजल.
➡प्रयागराज- प्रयागराज में हिंसा का मामला,जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई,हिंसा की मुख्य आरोपी है जावेद पंप,आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी,हड़ताल होने के कारण अर्जी पर सुनवाई टल गई थी,आज एडीजी तृतीय की अदालत में सुनवाई होगी.
➡रुड़की- नारसन बॉर्डर पर कावंडियों की जबरदस्त भीड़,रात्री के हाईवे पर कांवड़िए ही कांवड़िए,डीजे कांवड़ बन रही आकर्षण का केंद्र,डीजे की धून पर थिरक रहे कांवड़िए,आसपास के गांव के हजारों लोग देखने पहुंचे कांवड़,देव नगरी हरिद्वार से ला रहे पवित्र गंगाजल.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जुला खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने 4 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार,सीओ कटघर ने पुलिस टीम के साथ मारा छापा,गलशहीद क्षेत्र के इंद्रा चौक इलाके का मामला.
➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत,झूठी शान में हत्या की जलाई जा रही आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,परिजन नहीं करा रहे शव का पोस्टमार्टम,नगर कोतवाली के तकिया मोती शाह का मामला.
➡आगरा- 40 लाख रुपए की लूट का मामला,सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश,बाइक और पैदल जाते चोरों की फोटो दिखी,पुलिस के हाथ लगे हैं कई अहम सुराग,कोरियर के ऑफिस में हुई है लूट,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर- खबर का असर,फायरिंग मामले में तीनों युवक गिरफ्तार,बीच सड़क देशी तमंचे से कर रहे थे फायरिंग,तीनों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया,बिधनू थाना क्षेत्र के रहने वाले है तीनों आरोपी.
➡कानपुर- युवक का तमंचे के साथ फायरिंग करते वीडियो वायरल,युवक खुलेआम सड़क पर तमंचे से कर रहा फायरिंग,बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर इलाके का मामला.
➡बिजनौर- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कांवड़िये घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक रोड की घटना.
➡चंदौली- आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत,मवेशी को चराने सिवान में गया था किशोर,चकर्घट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव की घटना.
➡दिल्ली- जयराम रमेश और पवन खेड़ा करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,12 बजे 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय में पीसी.
➡दिल्ली- आज 11 बजे बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी,केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन,मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी बीजेपी.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रि भोज का आयोजन रखा,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि भोज में हुए शामिल,रात्रि भोज में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम रहे मौजूद,अशोका होटल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन,गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी भी हुए शामिल.
➡दिल्ली- आज द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न मनाएगी बीजेपी,आज देश भर में जीत का उत्सव मनाएगी भाजपा,एक लाख से अधिक आदिवासी बहुल गांवों में उत्सव,आदिवासी गांवों में खासतौर से बड़े पैमाने पर उत्सव,देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति मिलने का जश्न.