उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें.16.12.2021

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें….

➡दिल्ली- यूपी और उत्तराखंड के चुनाव पर चर्चा करेंगे पीएम, कल यूपी, उत्तराखंड के सांसदों के साथ चर्चा करेंगे, कल 9 बजे सांसदों को पीएम ने नाश्ते पर बुलाया।

➡दिल्ली- 9 राज्यों में हिंदू को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार, सुप्रीम कोर्ट मामले में 7 जनवरी को करेगा सुनवाई।

➡लखनऊ- विधानभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन, 5 साल में सदन में महत्वपूर्ण कार्यवाही हुई-CM, सदन ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए-CM, योजना बनाते समय कोई भेदभाव नहीं किया-CM, सबका साथ सबके विकास’ के नारे से काम किया, व्यक्ति न ऊंचा होता है न नीचा होता है-CM, व्यक्ति न बड़ा होता है और न छोटा- सीएम, व्यक्ति सिर्फ व्यक्ति होता है- सीएम योगी, कोरोना महामारी से दुनिया त्रस्त हुई-सीएम, बड़े बड़े देश भी कोरोना से पस्त हुए-सीएम, भारत में बेहतर कोरोना प्रबंधन किया गया-CM, पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहतर प्रबंधन किया, कोरोना काल में फ्री राशन,फ्री इलाज दिया-CM, प्रदेश में आज रोजाना 4 लाख टेस्ट की क्षमता, स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश में बहुत काम किया-CM, सभी 75 जिलों में ICU बेड उपलब्ध है- सीएम, प्रदेश में मास्क और पीपीई किट बन रहे- CM, सैनेटाइजर अन्य प्रदेशों में सप्लाई हो रहा-CM, लोगों ने गुमराह करने की कोशिश की- सीएम, लोगों ने बहुत दुष्प्रचार भी किया-सीएम योगी, लेकिन जनता ने हमपर भरोसा जताया- सीएम, वैक्सीन ने तीसरी लहर की संभवाना को कम किया, आज सभी को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध है- सीएम, यूपी कदम से कदम मिलाकर चलता रह- सीएम, चीन आज फिर लॉकडाउन की तरफ-सीएम योगी, अभी तक कोरोना को रोका है- सीएम योगी, आगे भी कोरोना को रोकेंगे- सीएम योगी, सरकार बनाकर फिर आएंगे कोरोना रोकेंगे-CM, पहले प्रदेश दंगा,पलायन के लिए जाना जाता था, 5 साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुए-CM, उत्तर प्रदेश के बारे में देश,दुनिया की धारणा बदली, कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ।

➡लखनऊ- विधानभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन, यूपी में मोबाइल फैक्ट्री की लगाई गई-सीएम योगी, सदन में सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कुछ लोगों को सपने देखने की आदत- सीएम, सपने देखना अच्छी बात है – सीएम योगी, जो लोग सपने देख रहे हैं,देखते रहें- सीएम, वैक्सीनेशन में जनता ने सहयोग किया-CM, कुछ लोगों ने वैक्सीन पर गुमराह किया-CM, सत्ता को वंशवाद के लिए गिरवी रखा गया था-CM, पहले भाई-भतीजा वाद में सत्ता घिरी थी-CM, आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है- सीएम, अर्थव्यवस्था में आज 6 से दूसरे नंबर पर-CM, देश में यूपी आज दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था- CM, देश की योजनाओं में आज उत्तर प्रदेश अग्रणी-CM, योजनाओं का लाभ देने में यूपी आज नंबर 1-CM, 50 से ज्यादा योजनाओं में यूपी नंबर वन-सीएम, हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश का इच्छुक-CM, विकास के सभी काम तेजी से हो रहे हैं- सीएम, यूपी में प्रति व्यक्ति आज दोगुनी करने में सफलता, MSP पर रिकॉर्ड खरीदारी हो रही है- सीएम योगी, गेहूं, धान, दलहन, तिलहन की खरीद हुई- सीएम, किसानों से सीधी खरीदारी कर रहे हैं-सीएम योगी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा है- सीएम, केंद्र की योजनाओं का सफलतापूर्वक लागू किया, 17 में 10 नगर निगम स्मार्ट सिटी के लिए चिन्हित, जो सरकार गरीबों के चूल्हे चलाएगी- सीएम योगी, वो सरकार 25 सालों तक कहीं नहीं जाएगी- सीएम, आज हर गरीब को योजना का लाभ मिलता है-CM, 2017 से पहले किसान आत्महत्या करते थे- सीएम, जनता पर बोझ बन चुकीं थीं पिछली सरकारें- सीएम, बीजेपी ने गरीबों के सपने को साकार किया- सीएम, हर गरीब के पास गोल्डन कार्ड- सीएम योगी, आज हर गरीब के पास शौचालय- सीएम योगी, हर गरीब के पास विद्युत कनेक्शन- सीएम, गन्ना किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा-CM, सामूहिक विवाद समारोह का मजाक उड़ाया गया-CM, ‘इसी सदन में सामूहिक विवाद का मजाक उड़ाया गया, ‘हमारे लिए गरीब की बेटी सबकी बेटी- सीएम, गरीब बेटी की शादी में हर तबके का आदमी शामिल होता है, दशकों की लंबित परियोजनाओं को पूरा किया-CM, ग्राम प्रधान भी विकास का आधार- सीएम योगी।

➡लखनऊ- अखिलेश-शिवपाल में चल रही मुलाकात खत्म, 45 मिनट तक चाचा-भतीजे में हुई मीटिंग, इस बार मीटिंग में कोई मध्यस्थ नहीं था, चाचा-भतीजे ने गिले-शिकवे निपटाए, गर्मजोशी के माहौल में दोनों परिवार मिले, शिवपाल के परिवार वालों ने अखिलेश का स्वागत किया, चाचा-भतीजे के बीच सुलह के संकेत, अखिलेश को काफी देर गले लगाए रहे शिवपाल, परिवार के बीच कई बार भावुक हुआ माहौल- सूत्र।

➡लखनऊ- अखिलेश-शिवपाल की मुलाकात पर बोले दिनेश शर्मा, सपा-बसपा मिलकर BJP को नहीं हरा पाईं– दिनेश शर्मा, अब चाचा-भतीजा मिलकर क्या कर लेंगे– दिनेश शर्मा, दोनों की मुलाकात से BJP को फर्क नहीं पड़ता-दिनेश शर्मा, शिवपाल यादव कभी BJP की B-टीम नहीं थे- दिनेश शर्मा।

➡लखनऊ- दिनदहाड़े फायरिंग कर तिरूपति ज्वैलर्स में लूट मामला, पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, लगभग आधा किलो सोना और कैश लूटकर फरार हुए थे, पुलिस ने बदमाशों से लूट का कुछ माल बरामद किया, अलीगंज पुलिस और डीसीपी नॉर्थ टीम ने गिरफ्तारी की।

➡लखनऊ- भाजपा विधायक पंकज सिंह का बयान, अजय मिश्रा टेनी मामले पर बोले पंकज सिंह, विपक्ष का काम हंगामा खड़ा करना है- पंकज सिंह, अजय मिश्रा के मामले की जांच हो रही है- पंकज, कोर्ट का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा-पंकज, कल गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आ रहे हैं- पंकज।

➡लखनऊ- भारत समाचार पर सबसे बड़ी खबर, शिवपाल यादव मुलायम सिंह के घर पर पहुंचे, अखिलेश के बाद मुलायम से मिलने पहुंचे, मुलायम से मिलकर मंत्रणा करेंगे शिवपाल, अखिलेश के बाद मुलायम के साथ चर्चा, मुलायम सिंह के आवास पर तेज हुई हलचल, सपा-प्रसपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

➡प्रयागराज- संगम नगरी में मातृशक्ति का महाकुंभ का आयोजन, प्रयागराज में 21 दिसंबर को मातृशक्ति का महाकुंभ, पीएम मोदी मातृशक्ति महाकुंभ को करेंगे संबोधित, योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से करेंगे संवाद, स्वरोजगार और स्वावलंबन क्रांति की शुरुआत करेंगे, कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी, अकेले प्रयागराज जिले से 14,000 महिलाओं का चयन, महिलाओं को लाने-लेजाने के लिए 6000 बसों का इंतजाम।

➡अम्बेडकरनगर- बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का अंबेडकरनगर आगमन, 19 दिसंबर को अंबेडकरनगर दौरे पर जेपी नड्डा, जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा, अम्बेडकरनगर हवाई पट्टी से निकलेगी यात्रा, जिले की पांचों विधानसभाओं से गुजरेगी यात्रा, एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद।

➡शाहजहांपुर- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शाहजहांपुर पहुंचे, सतीश चंद्र ने पुवायां रामलीला मैदान में की जनसभा, सपा और बीजेपी अपनी बैसाखी तलाश रहे-सतीश मिश्रा, लोग मठ में जाने और उत्तराखंड वापस जाने से घबरा रहे, यूपी में बीजेपी चुनाव हार रही है-सतीश मिश्रा, यूपी में बीएसपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी-सतीश मिश्रा।

➡फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, अवैध अस्पताल संचालन और उगाही का मामला, ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ी थी हालत, सीएमओ ने टीम बनाकर जांच का दिया आदेश, स्वास्थ्य टीम ने 3 अस्पतालों में पाई अनिमिताए, बिना डॉक्टर संचालित 3 अस्पताल सीज किए गए, सोम हॉस्पिटल,द केयर,कुबेर हॉस्पिटल सीज हुए, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मसेनी का मामला।

➡अलीगढ़- बुकिंग पर गए कार चालक के साथ मारपीट, चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, हमलावर बताए जा रहे युवक के ससुरालीजन, पत्नी की मौत के बाद ससुरालीजन युवक से हैं नाराज, मारपीट की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, थाना क्वार्सी इलाके के रजा नगर की घटना।

➡नोएडा- CEO रितु माहेश्वरी के आवास से हटे किसान, चिल्ला बॉर्डर को भी किसानों ने खोल दिया, प्राधिकरण से बातचीत कर खाली की सड़क, किसानों ने प्राधिकरण को 1 सप्ताह का समय दिया, 81 गांवों के किसान 3 महीने से धरने पर, नक्शा नीति आबादी को लेकर चल रहा प्रदर्शन।

➡अम्बेडकरनगर- नियुक्ति के नाम पर स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, एक महीने से अधर में लटकी संविदा कर्मियों की नियुक्ति, MCH विंग टाण्डा में 60 संविदा कर्मियों की होनी है तैनाती, CMO और MCH विंग के CMS के बीच शुरू हुआ खेल, संविदा कर्मियों की तैनाती के नाम पर हो सकता है खेल।

➡गोरखपुर- कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, 1 महीने में 6000 लीटर कच्ची शराब बरामद की, हज़ारों क्विंटल लहन,उपकरणों को किया गया नष्ट, 158 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, राजघाट पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की।

➡फिरोजाबाद- अवैध अस्पताल में युवक की मौत, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से संचालित, थाना उत्तर के बघेल कॉलोनी में है हॉस्पिटल।

➡बस्ती- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, प्रेमी युगल पर हमला करने का मामला, पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को किया गिरफ्तार, पिता चाचा और चचेरे भाई को किया अरेस्ट, नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव का मामला।

➡रायबरेली- बीजेपी उपाध्यक्ष-हरचंदपुर विधायक समर्थकों में मारपीट, जमीनी विवाद में दोनों के बीच जमकर मारपीट, दोनों गंभीर घायलों लखनऊ किया गया रेफर, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव की घटना।

➡प्रतापगढ़- बेखौफ बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती, टाइनी संचालक के साथ दिनदहाड़े लूटपाट, लैपटॉप, मोबाइल, 50 हज़ार रुपए की लूट, मांधता के सराय हरि नारायण के पास लूट।

➡सोनभद्र- पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 तमंचे,4 कारतूस,बाइक,54 हजार रुपए बरामद, घोरावल कस्बे में व्यापारी के साथ हुई थी लूट।

➡मुरादाबाद- पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल और बाइक बरामद की, मझोला थाना पुलिस ने किया खुलासा।

➡वाराणसी- सपा कार्यकर्ताओं ने पर किया विरोध प्रदर्शन, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन, पत्रकारों से दुर्व्यवहार को लेकर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा पत्रक।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button