अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउत्तराखण्डउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोवागोसाईंगंजचुनाव 2022झाँसीनोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीराजनेतिकराष्ट्रीयलखनऊवाराणसीशामलीशाहजहांपुरसहारनपुरसुल्तानपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट… 10.03.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट…

➡लखनऊ- यूपी में हम प्रचंड बहुमत से आए हैं– सीएम योगी,प्रदेश की जनता का हम आभार व्यक्त करते हैं-CM,पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला है- सीएम योगी,4 राज्यों में बीजेपी सरकार बना रही है- सीएम योगी,विकास और सुशासन को जनता ने स्वीकारा– सीएम,भ्रामक प्रचार दरकिनार कर दिया गया– सीएम योगी,जनता ने हमें फिर से मौका दिया है- सीएम योगी,गरीबों को फ्री राशन उपलब्ध BJP ने कराया– सीएम,जनता ने जनादेश के माध्यम से प्यार दिया- सीएम,गरीबों और किसानों के विश्वास की जीत- CM योगी।

➡UP- बिधूना से सपा की रेखा वर्मा जीतीं, भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य को हराया, बदलापुर से बीजेपी विजयी, बदलापुर से बीजेपी के रमेश पांडे विजयी, लोनी से BJP प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर जीते, मुरादनगर से बीजेपी के अजीतपाल त्यागी जीते, सदर सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते, नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जीते, BJP के रत्नाकर मिश्रा 40 हजार वोटों से जीते, बबेरू से सपा प्रत्याशी विशंभर यादव जीते, सपा के विशंभर यादव 7085 वोटों से विजयी, देवरिया से BJP के शलभमणि त्रिपाठी चुनाव जीते, भगवंतनगर से बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला जीते, सपा प्रत्याशी अंकित परिहार को दी करारी शिकस्त, बदलापुर से बीजेपी के रमेश मिश्रा विजयी, देवरिया से BJP के शलभमणि त्रिपाठी चुनाव जीते, बागपत विधानसभा से बीजेपी के योगेश धामा जीते, भाजपा प्रत्याशी योगेश धामा 10002 वोटों से जीते, फरेंदा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी जीत, बीजेपी प्रत्याशी को 1087 वोटों से हराया, कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 84755 वोट मिले, भाजपा के बजरंग सिंह को मिले 83668 वोट, बीजेपी से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री जीते, रमापति शास्त्री ने सपा के रमेश गौतम को हराया, 25 हजार से अधिक मतों से रमापति विजयी, कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन जीते, गंगोह से भाजपा प्रत्याशी कीरत चौधरी जीते, चमरौआ सीट पर सपा के नासिर खान जीते, कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन जीते, प्रयागराज शहर पश्चिमी से सिद्धार्थनाथ सिंह जीते, भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा जीतीं, पुरवा विधानसभा से BJP के अनिल सिंह जीते, जसराना से सपा प्रत्याशी सचिन यादव जीते, प्रयागराज शहर दक्षिणी से नंद गोपाल गुप्ता नंदी जीते, शोहरतगढ़ में अपना दल के विनय वर्मा जीतें, घोसी से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान जीते, गोरखपुर ग्रामीण से BJP के विपिन सिंह जीते, ऊंचाहार से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय विजयी, बछरावां से सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर विजयी, सलोन से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कोरी विजयी, हरचंदपुर से सपा प्रत्याशी राहुल लोधी विजयी, बरेली कैंट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल जीते, सपा प्रत्यासी सुप्रिया ऐरोन को 3800 वोटों से हराया, बाराबंकी सदर से सपा प्रत्याशी धर्मराज यादव जीते, मोहनलालगंज बीजेपी के अमरेश कुमार जीते, लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मल्होत्रा जीते, मलिहाबाद से बीजेपी की जय देवी जीती, आलापुर से सपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त जीते, टांडा से सपा प्रत्याशी राम मूर्ति वर्मा जीते, सीतापुर सदर से BJP के राकेश राठौर गुरु जीते, मिश्रिख से बीजेपी के रामकृष्ण भार्गव जीते, महोली से बीजेपी के शशांक त्रिवेदी जीते, सेउता से बीजेपी के ज्ञान तिवारी जीते, सिधौली से बीजेपी के मनीष रावत जीते, लहरपुर से सपा के अनिल वर्मा जीते, बिसवां से बीजेपी के निर्मल वर्मा जीते, बांगरमऊ से बीजेपी के श्रीकांत कटियार जीते।

➡फतेहपुर- फतेहपुर में 4 सीटों पर बीजेपी,2 पर सपा की जीत, मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह चुनाव हारे, हुसैनगंज से सपा की उषा मौर्य 24892 वोटो से जीतीं, बिंदकी विधानसभा सीट पर अपना दल(S) का कब्जा, बिंदकी से मंत्री जय कुमार जैकी 4329 वोटों से जीते, सदर से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी 7984 वोटों से जीते, जहानाबाद से BJP के राजेन्द्र पटेल 18875 वोटो से जीते, अयाह शाह से BJP के विकास गुप्ता 12927 वोटों से जीते, खागा से BJP प्रत्याशी कृष्णा पासवान 6035 वोटो से जीतीं।

➡गोरखपुर- गोरखपुर की 9 विधानसभाओं में BJP की जीत, चिल्लूपार से बीजेपी के राजेश त्रिपाठी जीते, बांसगांव से बीजेपी के विमलेश पासवान जीते, खजनी से बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम चौहान जीते, सहजनवा से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला जीते, गोरखपुर ग्रामीण से बीजेपी के विपिन सिंह जीते, गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ जीते, कैम्पियरगंज से बीजेपी के फतेह बहादुर सिंह जीते, पिपराइच से बीजेपी प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह जीते, चौरीचौरा से बीजेपी के श्रवण कुमार निषाद जीते।

➡UP- हमीरपुर सदर से भाजपा के मनोज प्रजापति जीते, राठ से भाजपा की मनीषा अनुरागी चुनाव जीतीं, दरियाबाद से BJP प्रत्याशी सतीश चंद्र शर्मा जीते, धनघटा से BJP के गणेश चौहान जीते, मऊ सदर सीट से अब्बास अंसारी चुनाव जीते, मुहम्मदाबाद से सपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार जीते, मधुबन से BJP प्रत्याशी रामविलास चौहान जीते, घोसी से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान चुनाव जीते, मऊ से 2 सपा,1 भाजपा, 1 सुभासपा ने सीट जीती, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हारे, थाना भवन से प्रत्याशी थे सुरेश राणा, 10 हजार से ज्यादा वोटों से हारे राणा, थाना भवन से सपा के अशरफ अली जीते, अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता जीते, वेद प्रकाश गुप्ता लगभग 20,000 मतों से जीते, गोसाईगंज से सपा के अभय सिंह 12000 वोट से जीते, बीकापुर से भाजपा प्रत्यासी डॉ अमित सिंह चौहान जीते, बागपत सीट से BJP प्रत्याशी योगेश धामा जीते, बड़ौत से BJP वर्तमान विधायक केपी मालिक जीते, छपरौली से RLD के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार जीते, उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती, सभी 6 विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों को हराया, उन्नाव सदर से पंकज गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रिक, सफीपुर सीट से बम्बालाल दिवाकर दोबारा विधायक बने, बांगरमऊ विधानसभा से श्रीकांत कटियार भी दोबारा जीते, मोहान सीट से ब्रजेश रावत भी दोबारा जीते चुनाव, पुरवा विधानसभा से अनिल सिंह भी दोबारा जीते, भगवंतनगर नगर से आशुतोष शुक्ला ने जीत दर्ज की, इटावा सदर से बीजेपी प्रत्याशी की जीत, बीजेपी की सरिता भदौरिया 4277 मतों से विजयी, चरखारी से बीजेपी के बृजभूषण राजपूत जीते, डॉ संजय़ निषाद पहुंचे बीजेपी कार्यालय, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे बीजेपी दफ्तर, गुन्नौर से सपा के रामखिलाड़ी यादव जीते।
गुन्नौर से सपा के राम खिलाड़ी यादव जीते,सपा के रामखिलाड़ी यादव 25500 मतों से जीते,सदर से भाजपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति जीते।

➡सुल्तानपुर में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा, सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह विजयी, लंभुआ से भाजपा प्रत्याशी सीताराम वर्मा विजयी,कादीपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम विजयी,सदर से भाजपा प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय जीते,इसौली से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय विजयी।

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर की 7 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते,अनूपशहर से भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा जीते,शिकारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा जीते,डिबाई सीट से बीजेपी प्रत्याशी सी पी सिंह जीते,खुर्जा से बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह जीतीं,स्याना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी जीते,सदर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जीते,सिकंदराबाद से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज जीते।

➡मथुरा- मथुरा की पांचों विधानसभाओं पर बीजेपी जीतीं,बलदेव विधानसभा से बीजेपी के पूरन प्रकाश जीते,मांट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी विजयी,छाता से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण,गोवर्धन से बीजेपी के मेघ श्याम सिंह विजयी,सदर से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा विजयी।

➡फिरोजाबाद- सदर विधानसभा से बीजेपी के मनीष असीजा जीते,टूंडला विधानसभा से BJP के प्रेमपाल धनगर जीते,सिरसागंज से सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव विजयी,शिकोहाबाद से सपा प्रत्याशी डॉ मुकेश वर्मा विजयी।

➡इटावा- जसवंतनगर से सपा के शिवपाल यादव जीते,शिवपाल यादव ने 89416 वोटों से जीत दर्द की।

➡कौशांबी- सिराथू में 22वें राउंड की मतगणना पूरी, पल्लवी पटेल 2103 वोट से आगे, सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 74363 वोट, बीजेपी के केशव मौर्य को 72260 वोट मिले।

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की, 1 लाख 2 हजार वोटों से सीएम योगी जीते।

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट,भाजपा की जीत जनसमर्थन की प्रतीक है-राजनाथ,जीत के लिए पीएम मोदी,सीएम योगी को बधाई-राजनाथ,भव्य जीत के लिए अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई-राजनाथ,विजय के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन-राजनाथ सिंह।

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट,‘पीएम मोदी में अटूट विश्वास के लिए जनता को नमन’,उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करता हूं- अमित शाह।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट

Related Articles

Back to top button