
https://www.shekharnews.com/
शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 25.06.2022
➡लखनऊ- कई थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए, अखिलेश कुमार मिश्रा हजरतगंज के प्रभारी निरीक्षक बने, श्याम बाबू शुक्ला गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए, कुलदीप दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनलालगंज, धर्मपाल सिंह गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त हुए, देवेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीजीआई, श्याम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज बने।
➡लखनऊ- LDA के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर को हटाने का मामला, मंडलायुक्त आवास में रिनोवेशन के काम को लेकर हटाए गए, मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सवाल का नहीं दिया कोई जवाब, मुझे इस मामले में कोई सफाई नहीं देनी है- रंजन कुमार, रंजन कुमार से इंदु शेखर मामले में पूछा गया था सवाल।
➡लखनऊ- राजधानी में युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या,दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की गई हत्या,युवक की हत्या कर बदमाश मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कैंट के निल्मथा में दिनदहाड़े हत्या की वारदात।
➡लखनऊ- AAP यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना बयान,आप नौजवानों के लिए सड़क पर उतरेगी-अवाना,संगठन को ज़मीनी तौर पर मज़बूत करेंगे-अवाना,अग्निपथ योजना नवजवानों के लिए अच्छी नहीं-अवाना,नौजवान पूरी जिंदगी देश सेवा करना चाहते हैं-अवाना।
➡लखनऊ- आज भारतीय जनता पार्टी मना रही काला दिवस, मीसा एक्ट के तहत बंद लोगों को किया सम्मानित, जिला स्तर पर सम्मान कार्यक्रम कर रही भाजपा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहे मौजूद।
➡कानपुर- कानपुर हिंसा में हयात को फंडिंग करने का मामला, बाबा बिरियानी के मालिक के कुनबे समेत 26 पर रिपोर्ट दर्ज, मंदिरों पर कब्जे को लेकर 26 लोगों पर 3 एफआईआर दर्ज, मुख्तार बाबा की मां और बेटे बेटी समेत 26 लोगों पर FIR, रामजानकी मंदिर,शिव मंदिर पर कब्जे को लेकर FIR, बजरिया थाना और चमन गंज थाने में दर्ज हुई FIR, आबिद रहमान भी मंदिर का फर्जी हिबानामा करने में फंसा, पाकिस्तानी नागरिक आबिद रहमान से बैनामा कराया गया, मुख्तार बाबा की मां हाजरा बेगम के नाम पर बैनामा, धोखाधड़ी करके मंदिर की जमीन अपने नाम पर कराई थी, मंदिर की जमीन पर ही खोली थी बाबा बिरियानी की दुकान।
➡प्रयागराज- मायावती के समर्थन पर केशव मौर्य का बयान, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिए जाने का किया स्वागत, द्रौपदी मुर्मू एक गरीब,आदिवासी परिवार से हैं-केशव, द्रौपदी मुर्मू ने देश,समाज की सेवा की है-केशव, पीएम मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की, सभी लोग राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को समर्थन दें, देश में द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक पॉजिटिव माहौल, आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर बोले, दोनों सीटों पर बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी-केशव, परिणाम भाजपा के खाते में ही आएगा-केशव।
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाई गई थी, आजादी के बाद लोकतंत्र के लिए यह काला दिन, लोगों की आजादी को कब्जे में करने का प्रयास था, बीजेपी इस दिन को आपातकाल दिवस मना रही, कांग्रेस पार्टी कभी-कभी लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन उनका क्या इतिहास रहा,उन्हें याद करना चाहिए, आज के दिन काला धब्बा लगाया गया- केशव मौर्य।
➡पीलीभीत- पूर्व बीजेपी राज्यमंत्री रामशरण वर्मा धरने पर बैठे, रिक्शे पर बैठकर दुकाने बंद करने की अपील की थी, बीसलपुर से भाजपा विधायक के पिता हैं रामशरण वर्मा, पूर्व मंत्री ने कोयला डिपो को तत्काल हटाने की मांग की, तहसील परिसर में व्यापारियों के साथ पूर्व मंत्री का धरना, पीलीभीत की बीसलपुर तहसील परिसर का मामला।
➡कन्नौज- समाधान दिवस की हकीकत जानने निकले DM-SP, तालग्राम थाने अचानक पहुंचे दोनों अधिकारी, डीएम-एसपी को देख थाने में मचा हड़कम्प, आनन-फानन में थानेदार ने व्यवस्था को संभाला, डीएम ने खुद सुनी कई फरियादियों की समस्याएं, 24 घण्टे में हो समस्याओं का निदान- एसपी, शिकायतों पर अफसरों ने शुरू किया निरीक्षण।
➡कानपुर देहात- भट्ठा मजदूरों को 1 महीने से नहीं मिली मजदूरी, मजदूरी न मिलने पर एसडीएम से की शिकायत, धरना प्रदर्शन कर SDM से की मजदूरी की मांग, SDM ने मजदूरी दिलाने का दिया आश्वासन, गांव बिरमा के शिवा ब्रिक फील्ड के हैं मजदूर, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- दबंगों ने मुस्लिम बीजेपी पदाधिकारी को जमकर पीटा,मुस्लिम होकर बीजेपी पार्टी से जुड़ने पर की पिटाई,BJP अल्पसंख्यक मोर्चा छावनी मंडल कोषाध्यक्ष है पीड़ित,पिटाई के बाद दाढ़ी काटने की दी धमकी-मलिक फैसल,साथी मुस्लिम पदाधिकारी को भी पीटने का आरोप लगाया,रेल बाजार थाने में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई।
➡मथुरा- तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोर हुए गिरफ्तार, चोरों से नगदी, सोने चांदी साहित अन्य माल बरामद, अलीगढ के हैं चोर मुख्तार,संजय और प्रदीप जाटव, किराए के मकान में रहकर चोरी को देते थे अंजाम, चोरी की वारदात कर मकान कर दिया करते थे खालीज, मुनापार पुलिस ने गल्ला मंडी के पास से किए गिरफ्तार।
➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, रामायण डीक्लासीफाइड पुस्तक का किया विमोचन, महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति पर दिया बयान, अपना घर नहीं संभाल पाई शिवसेना- सुरेश कुमार, अपनी ही सरकार में अपमानित थे विधायक- सुरेश, कई राज्यों में बीजेपी की सरकार- वित्त मंत्री सुरेश, यूपी के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का- सुरेश।
➡इटावा- तकनीकी खराबी से आग का गोला बनी स्लीपर बस, बस में सवार 120 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, स्लीपर बस में AC में शॉट सर्किट होने से लगी आग, पुलिस और यूपीडा की टीम ने आग पर पाया काबू, इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा।
बरेली- महिला कांस्टेबल ने वीडियो बनाकर किया वायरल,सुनवाई नहीं होने पर वीडियो बनाकर किया वायरल,रो-रो कर सुनाई पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की करतूत,आला अधिकारियों ने भी नही लिया मामले का संज्ञान,महिला सिपाही को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर,सिपाही रूप देवी ने मुख्यमंत्री से भी की शिकायत,नवाबगंज में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल।
➡एटा- बिजली की चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम से हाथापाई, विद्युत कर्मियों से हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल, हाथापाई करने वालों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, चेकिंग के समय लाइन काटने के दौरान विवाद, नगर के शांति नगर का बताया जा रहा मामला।
➡चंदौली- अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराई,बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती,इलाज के दौरान एक की मौत, एक वाराणसी रेफर,चकिया थाना क्षेत्र के हाजीपुर के समीप की घटना।
➡रायबरेली- शादी का झांसा देकर रेप का मामला, अल्पसंख्यक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा पर आरोप, शादी का झांसा देकर 5 सालों तक रेप का आरोप, केस दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, नाराज पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
➡बरेली- वीडियो कॉल कर प्रेमिका का चेहरा देखने की जिद,चेहरा ना दिखाने पर प्रेमी ने आत्महत्या की दी धमकी,प्रेमिका ने अपने प्रेमी को 40 बार किया फोन,डरकर प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या,पिता ने प्रेमी के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज,थाना इज्जतनगर क्षेत्र की घटना।
➡बांदा- अनाथ बहने पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय, लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही छोटी बहन, जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार, पैसे के अभाव में नहीं करा पा रही इलाज, डीएम ने तुरंत लिया मामले का संज्ञान, इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल।
➡फर्रुखाबाद- युवक को थर्ड डिग्री देने से मौत मामला, पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगा आरोप, परिजनों को धमकाकर जबरन हस्ताक्षर कराया, शव को जबरन पुलिस अपने साथ ले गई-परिजन, थाना मेरापुर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव का मामला।
➡पीलीभीत- खबर का असर, घर में घुसकर मारपीट का मामला, गर्भवती महिला सहित 4 लोग हुए थे लहूलुहान, खबर दिखाने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, सुनगढ़ी इलाके के चिडियादाह गांव का मामला।
➡सीतापुर- महिला अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप, एनआईसी के डॉक्टर ने मरा हुआ बच्चा दिया, CMS ने बात करने से मना करने का आरोप, एनआईसी के बाहर परिजनों ने काटा हंगामा।
➡रायबरेली- मंदिर में पूजा करने आई युवती अचानक लापता, परिजनों ने नदी में डूबने की जताई आशंका, गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश जारी, क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन मौजूद, हरचंदपुर के आस्तिक मंदिर निकट नदी का मामला।
➡बांदा- प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का मामला, बुदेलखंड का उद्घाटन कर सकतें हैं पीएम मोदी, ACS होम अवनीश अवस्थी पहुंचे बांदा, ACS होम ने एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठककर दिशा निर्देश दिए।
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली घायल युवती, युवती से रेप के प्रयास में जताई जा रही आशंका, युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, गोरखपुर निवासी बताई जा रही है घायल युवती, चोंपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड की घटना।
➡रामपुर- रामपुर में हर बूथ में कमल जीत रहा है -घनश्याम, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ने लड़ाया चुनाव -घनश्याम, रोज नहीं बदला जाता इतिहास, कल बदला जाएगा-घनश्याम, योगी मोदी को समर्पित रामपुर का कमल -घनश्याम लोधी।
➡जौनपुर- ईंट लदी ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, हादसे में एक युवती बुरी तरह से हुई घायल, पुलिस ने ट्रैक्टर और शव को कब्जे में लिया, सिटी कोतवाली के कृषि भवन के सामने की घटना।
➡आगरा- 3 सालों से बंद पड़ा सरकारी स्कूल, शिक्षा से वंचित हैं गांव के सैकड़ों बच्चे, स्कूल में शिक्षकों की तैनाती तक नहीं हुई, बच्चे हाथ में पोस्टर लेकर SDM ऑफिस पहुंचे, बाह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनिया पुरा का मामला।
➡उन्नाव- तीसरा सेन्ट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवॉर्ड आयोजित, चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को अवार्ड, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इकाइयों को दिया अवार्ड, बंथर स्थित केएलसी काम्प्लेक्स में किया सम्मानित।
➡मथुरा- चौकी इंचार्ज की दबंगई की सीसीटीवी में कैद, दारोगा विजय कुमार युवक को घसीटते हुए कैद, दारोगा व सिपाही का वीडियो हो रहा वायरल अभद्रता व गाली-गलौज करने का आरोप, पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत, भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज है विजय कुमार।
➡नोएडा- महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, बच्ची को पुलिस कस्टडी में लेने से नाराज़ थी, पेट्रोल डालकर कर थाने में भागती रही महिला, हरियाणा पुलिस बच्चे को लेने आई थी बिसरख, बिसरख थाने में आत्मदाह की कोशिश से हड़कंप।
➡चन्दौली- अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, कार में छिपाकर शराब ले जा रहे थे बिहार, शराब की कीमत 2 लाख 32 हजार 8 सौ रुपये, तस्कर विवेक मोहनियां कैमुर बिहार का है निवासी, सैयदराजा थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡हरदोई- आग लगने से धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर, पास में रखे पान के खोखे भी जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, पिहानी कोतवाली के पिहानी चौकी का मामला।
➡ललितपुर- दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,पत्नी कैंसर तो पति इलाज से हो गया था परेशान,बिजरौठा-दौलता स्टेशन के बीच मिले दोनों शव,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तालबेहट के बिजरौठा बोलाई गांव थे मृतक निवासी।
➡हापुड़- बर्तन व्यापारी के घर व फैक्ट्री पर छापेमारी,जीएसटी चोरी के मामले में छापेमारी,अजय मैटल कम्पनी में एसआईबी कर रही जांच,व्यापारी ने अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला।
➡बागपत- बड़े भाई को चाकू मारकर किया घायल, पैसे के विवाद में छोटे भाई ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई घायल भाई की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बागपत कोतवाली के टटीरी गांव का मामला।
➡कानपुर- 4 दिन से लापता युवक का मिला शव, गांव के ही एक घर में मिला शव, हत्या के बाद शव की पहचान छिपाई गई, बिल्हौर थानाक्षेत्र के देवहा गांव की घटना।
➡फतेहपुर- सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, अग्निपथ योजना से मानसिक तानाव में था युवक, सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा दे चुका था युवक, कल्याणपुर थाने के हरदौलपुर गांव की घटना।
➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, सीएचसी में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोगनीपुर क्षेत्र के हलधरपुर के पास का मामला।
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में 8 वर्षीय मासूम की मौत, खेलते समय गमछे का फंदा कसने से मौत-परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, बबेरू कोतवाली के गायत्री नगर का मामला।
➡हापुड़- जंगल में मिला 30 वर्षीय युवक का शव, हत्याकर शव जंगल मे फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर कोतवाली के गोयणा का मामला।
➡जौनपुर- सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार की 3 लोगों की मौत, 2 अन्य की हालत गम्भीर, चल रहा इलाज, महराजगंज क्षेत्र के ग्राम केवटली की घटना।
➡दिल्ली- बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव का बयान, कांग्रेस ने पीएम को बदनाम करने की कोशिश की- हरनाथ, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सब स्पष्ट हो गया- हरनाथ, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की विजय है – हरनाथ, कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए– हरनाथ।
➡दिल्ली- महाराष्ट्र का सियासी घमासान चुनाव आयोग पहुंचा, एकनाथ शिंदे ग्रुप के खिलाफ आपत्ति जताई, उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग में जताई आपत्ति, शिंदे गुट ‘बालासाहब’का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता, शिंदे गुट ‘शिवसेना’ का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता, शिवसेना (बाला साहब) नाम की पार्टी बनाने की आशंका।
➡दिल्ली- गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों की बैठक शुरू, शिवसेना के 38 बागी और 10 निर्दलीय विधायक मौजूद, बैठक के बाद एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
➡मुंबई- शिवसेना बागी एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका,एकनाथ शिंदे गुट का अविश्वास प्रस्ताव खारिज,डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज,शिंदे गुट ने प्रस्ताव एक गुमनाम मेल आईडी से भेजा था,
सूत्रों के अनुसार 33 बागी विधायकों ने हस्ताक्षर किए थे,अविश्वास प्रस्ताव का मामला सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।
➡मुंबई- शिवसेना के बागी MLA दीपक केसरकर का बयान, एकनाथ शिंदे जल्दी ही नई पार्टी बना सकते हैं- केसरकर, शिंदे बाला साहेब के नाम पर नई पार्टी बना सकते हैं- केसरकर, पार्टी का नाम शिवसेना (बाला साहेब) हो सकता है- केसरकर, 4 बजे एकनाथ शिंदे गुट की गुवाहाटी में बड़ी प्रेसवार्ता, एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
➡मुंबई- मुंबई में धारा 144 लागू की गई, 10 जुलाई तक मुंबई में धारा 144 लागू की गई, एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, बागी विधायकों के आवास,कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ी, आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर लगाने पर रोक, सभी सांसदों, विधायकों के आवास की सुरक्षा बढ़ी, सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की विशेष नजर।
➡मुंबई- शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, मेरी बागी विधायकों से बात हुई- संजय राउत, कल रात विधायकों से फोन पर बात की- संजय राउत, शिवसैनिक भड़के तो आग लग जाएगी- संजय राउत, विधायकों के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई- संजय राउत, एकनाथ शिंदे के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई- संजय राउत।
➡मुंबई- बागी विधायकों को नोटिस जारी करने की तैयारी, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नोटिस जारी कर सकते हैं, शिवसेना ने 16 विधायकों की योग्यता खत्म करने की मांग की, जल्द ही विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है।
➡मुंबई- शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे बैठक में मौजूद, शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में शामिल, शिवसेना पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे उद्धव।
➡मुंबई- मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया, राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा, सभी पुलिस थानों को अलर्ट जारी किया गया, पुलिस अफसर राजनीतिक कार्यालयों का दौरा करेंगे।
➡मुंबई- शिवसेना के बागी MLA के ऑफिस में तोड़फोड़, तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, पुणे पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया, नेताओं के कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट।
➡असम- पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी को हिरासत में लिया, एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचा पदाधिकारी हिरासत में, अचानक गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू पहुंचा पदाधिकारी, पदाधिकारी ने खुद को असम शिवसेना का अध्यक्ष बताया।
➡रुड़की- लिफ्ट मांगने पर मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप, महिला बच्ची के साथ रुड़की के लिए निकली थी, कार सवारों से महिला ने मांगी थी लिफ्ट, मासूम बच्ची की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, उत्तराखंड के रुड़की कलियर मार्ग का मामला।
➡देहरादून- वन मंत्री सुबोध उनियाल से प्रीतम सिंह की मुलाकात, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं प्रीतम सिंह, सुबोध उनियाल के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात, क्षेत्र की समस्या को लेकर दोनों नेताओं में हुई चर्चा।
➡रुद्रपुर- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रुद्रपुर, जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करेंगे CM धामी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और विधायक मौजूद।
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट