उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादनोएडाबलरामपुरमेरठलखनऊवाराणसी
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..* 14.01.2022

  • शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..* 14.01.2022

➡️लखनऊ- वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, हार्टअटैक के चलते कमान खान का निधन, लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में निधन।

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने गहरा शोक प्रकट किया, पत्रकार कमाल खान के निधन पर दुख जताया, शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की, पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है- सीएम, कमाल जी एक मजबूत प्रहरी थे-सीएम योगी

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर समर्थकों की भीड़, ढोल नगाड़े लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक, थोड़ी देर में स्वामी प्रसाद मौर्य घर से निकलेंगे, सपा कार्यालय जाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य।

➡️मेरठ- कलेक्ट्रेट में आज से शुरू होगा चुनाव नामांकन, कलेक्ट्रेट के प्रधान सहायक कोरोना संक्रमित, एक न्यायिक अधिकारी, कर्मी को हुआ कोरोना, सेनेटाइजेशन के लिए आज बंद रहेगें न्यायालय, कलेक्ट्रेट से सटे इलाकों में बंपर कोरोना केस, सीसीटीवी के पहरे में 11 से 3 तक नामांकन, प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों की होगी एंट्री, कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सामान्य एंट्री रोकी।

➡️वाराणसी- मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, बनारस के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रयागराज,वाराणसी में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, खिचड़ी, सोना, तिल, अन्न, वस्त्र दान देने का है महात्म।

➡️सहारनपुर- नाबालिगों से मजदूरी कराने के लिए तस्करी, पंजाब ले जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, पंजाब जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया, चाइल्डलाइन टीम के साथ जीआरपी-आरपीएफ मौजूद, ट्रेन से नाबालिग सहित 7 लोगों को नीचे उतारा।

➡️शामली- कड़ी सुरक्षा में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रक्रिया चलेगी, शामली कलेक्ट्रेट में तीन कक्ष बनाए गए हैं, कैराना, थानाभवन, शामली के लिए नामांकन, कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम।

➡️बांदा- अनियंत्रित वाहन ने युवक को कुचला हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, आरोपी वाहन चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक, शहर कोतवाली के डिंगवाही गांव का मामला।

➡️ललितपुर- राजकीय इंटर कॉलेज बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, प्रैक्टिकल की कॉपी स्वयं लिखकर खुद लाल पेन से जांची, नंबर चढ़ाये जाने का वीडियो हो रहा वायरल, 200 के स्थान पर छात्रों लिए जाते 350 रुपये फीस।

➡️गोरखपुर- जिले में 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सिटी मजिस्ट्रेट, ADM प्रशासन कोरोना पॉजिटिव, SP नार्थ, CO कैंट सहित 200 कोरोना संक्रमित, गोरखपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1696

➡️रायबरेली- दो दिन पूर्व बैंक अधिकारी की हत्या का मामला, हत्या मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, शरीर पर 5 जगह मिले थे गोलियों के निशान, मिकएरिया के मलिकमऊ के पास हुई थी हत्या।

➡️जौनपुर- युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, 6 माह पूर्व रेप करने का आरोप, पड़ोसी युवक पर रेप का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡️संभल- मृत व्यक्ति के नाम कर छेड़छाड़ का मुकदमा, एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, पुलिस ने बिना जांच के शामिल किया नाम, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला।

➡️मथुरा- विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रत्याशी और प्रस्तावक नामांकन करने के लिए जाएंगे, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी।

➡️शामली- महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका, रेलवे अंडरपास से शव हुआ बरामद, महिला के शव की नहीं हो सकी पहचान, सदर कोतवाली के सिंभालका गांव का मामला।

➡️कुशीनगर- पुलिसकर्मी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, डायल 112 में तैनात है मृतक राजेश चौहान, सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका, कप्तानगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡️कौशांबी- मकर संक्रांति के पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन।

➡️रायबरेली- मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर दिख रहा सन्नाटा, कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर दिख रहा सन्नाटा, जिले में इस बार घाटों पर दिख रहा सन्नाटा।

➡️श्रावस्ती- नशे में धुत बाइक सवार दीवार से टकराया, घायल को जिला अस्पताल बहराइच किया रेफर, नवीन मोर्डन थाना श्रावस्ती के अंगुलिमान गुफा की घटना।

➡️श्रावस्ती- जिले में आज फिर मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 29, जिले में 29 हुए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

➡️शामली- कुख्यात बदमाश फुरकान को 10 साल की सजा, नशीले पदार्थ की तस्करी में दोषी पाया गया फुरकान, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा।

➡️रायबरेली- दबंग ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सलोन थाना क्षेत्र के बड़ागांव की घटना।

➡️बांदा- जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 65, जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी।

➡️फर्रुखाबाद- जिले में 63 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल एक्टिव केस की संख्या 235 पहुंची, 8 बंदियों की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।

➡️बांदा- सहकारी खाद केंद्र पर किसानों से धोखाधड़ी, 2 बोरी खाद लेने पर 4 बोरी का आया मैसेज, खुरहंड सहकारी खाद केंद्र का मामला।

➡️सोनभद्र- 24 घंटे में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 390, 24 घंटों में 2 मरीज कोरोना से हुए ठीक।

➡️दिल्ली- देश में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में कोरोना के 46,406 मामले, दिल्ली में कोरोना के 28,867 मामले, मुंबई में कोरोना के 13,702 मामले, कर्नाटक में कोरोना के 25,005 मामले, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 23,467 मामले, तमिलनाडु में कोरोना के 20,911 मामले, उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14,765 मामले, केरल में कोरोना के 13,468 मामले, गुजरात में कोरोना के 11,176 मामले, छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6,015 मामले, आंध्रप्रदेश में कोरोना के 4,348 मामले, गोवा में कोरोना के 3,728 मामले, असम में कोरोना के 3,238 मामले, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,966 मामले।

➡️दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 264202 केस, देश में 24 घंटे में कोरोना से 315 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1272073, देश में कोरोना से अबतक 485350 मौतें हुई।

➡️दिल्ली- दिल्ली में आज सुबह छाया घना कोहरा, दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर हुई, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज।

➡️पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसा, हादसे में 9 लोगों की मौत, 36 लोग घायल हुए, हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) करेगी, CRS टीम दोपहर तक घटनास्थल पहुंच जाएगी।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button