उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 सुबह 10:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की प्रमुख एवं बड़ी ख़बरें…..

➡दिल्ली- CDS जनरल बिपिन रावत का आज अंतिम संस्कार आज, शाम 4 बजे बिपिन रावत का अंतिम संस्कार, CDS,उनकी पत्नी को आम लोग दे सकेंगे श्रद्धांजलि, 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगे अंतिम दर्शन, 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर होंगे अंतिम दर्शन, 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक श्रद्धांजलि देंगे, 12.30 से 1.30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देंगे, दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा, दोपहर 2 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, दिल्ली कैंट के बराड़ चौक में अंतिम संस्कार किया जाएगा, अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी, ब्रिगेडियर लिड्डर का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल लाया गया, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में होगा, सुबह 9.30 बजे ब्रिगेडियर लिड्डर का होगा अंतिम संस्कार।

➡दिल्ली- कोरोना की बूस्टर खुराक पर आज बैठक होगी, कोरोना बूस्टर पर विशेषज्ञ समिति की बैठक, CDSCO के विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक, एसईसी की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी, सीरम इंस्टिट्यूट ने बूस्टर डोज के लिए अनुमति मांगी थी, सीरम इंस्टिट्यूट ने डीसीजीआई को आवेदन भेजा था।

➡दिल्ली- ओमिक्रोन संक्रमित 9 मरीज ठीक हुए, जयपुर में ओमिक्रोन संक्रमित सभी 9 मरीज़ ठीक, सभी मरीज़ जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती थे, सभी 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई, सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, सभी को 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

➡दिल्ली- सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन कल, प्रधानमंत्री मोदी कल परियोजना का करेंगे उद्घाटन, बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

➡मिर्जापुर- मेडिकल के छात्र,छात्राएं ठंड में सोने को मजबूर, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ दे रहे धरना, पिछले तीन महीनों से छात्र-छात्राएं धरना दे रहे, बिना मान्यता के ही पहले लिया गया एडमिशन, 3 साल बीतने के बाद एक भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं, एपेक्स इंस्टिट्यूट छात्रों की नहीं कर रहा फीस वापसी, जिला प्रशासन ने नहीं दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा, चुनार के समसपुर का मामला।

➡श्रावस्ती- राप्ती मुख्य नहर परियोजना का शुभारंभ कल, PM मोदी नहर परियोजना का करेंगे शुभारंभ, दुल्हन की तरह सजाया गया राप्ती मुख्य नहर, 1971 में मुख्य नहर परियोजना की हुई थी शुरुआत, 5 नदियों और 9 जनपदों को जोड़ रही परियोजना, 6630 किमी दूरी तय करने वाली है नहर परियोजना, परियोजना से हजारों किसानों को फायदा मिलेगा।

➡महराजगंज- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का महराजगंज दौरा आज, महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज आएंगे डिप्टी सीएम, माध्यमिक,उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कई परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे, दोपहर 1 बजे डिप्टी सीएम बलिया के लिए होंगे रवाना।

➡पीलीभीत- बारात में आई युवतियों से सरेआम छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर जमकर मारपीट, पुलिस ने किया खेल,छेड़छाड़ को मारपीट में बदला, पीड़ित ने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया, थाना बरखेड़ा इलाके के गांव का मामला।

➡पीलीभीत- पूरनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे, वसूली करने वालों को छोड़ने का आरोप, पुलिस के नाम पर वसूली की गई थी, निजी बस चालकों से करते थे वसूली, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ दिया, पूरनपुर इलाके के आसाम हाइवे का मामला।

➡अलीगढ़- जन सेवा केंद्रों पर अवैध उगाही का मामला, प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 3 हजार की उगाही, तहसीलदार ने वीडियो जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश, 2 जनसेवा केंद्रों पर छापामार कार्रवाई कर किया सील, तहसील अतरौली के जनसेवा केंद्रों पर हुई कार्रवाई।

➡लखीमपुर- 24 घण्टे में दो हत्याओं से हड़कम्प, पत्थर से कूच-कूचकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या, दीवार पर शौच करने से मना करने पर हत्या, दोनों हत्याओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू, भीरा और फरधान थाने में हत्या से सनसनी।

➡बरेली- पूर्व विधायक के बेटे को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, तमंचा लोड करते समय चली थी गोली, भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते समय हुआ था हादसा, सिरौली थाना छेत्र के उंचा गांव में हुई थी घटना।

➡देवरिया- रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कन्हौली गांव में पसरा सन्नाटा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक है, वरुण अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे, भगवान से जल्द स्वस्थ होने की लोग कर रहे कामना।

➡अमेठी- भारत समाचार की खबर का असर, सेना पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया, जामो पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा किया दर्ज।

➡कानपुर- राम स्वीट हाउस संचालक की गुंडई, दिव्यांग को दुकानदार ने जमकर पीटा, बीच सड़क पर दिव्यांग भिखारी को पीटा, दिव्यांग ने 112 डायल कर किया शिकायत, बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट की घटना।

➡जौनपुर- 2 पक्षों के बीच मारपीट का मामला, कल मामूली विवाद में हुई थी मारपीट, RSS के नगर प्रचारक समेत 7 हुए थे घायल, प्रशासन ने सब्जी मंडी कराया बन्द, मछलीशहर कोतवाली के कस्बे का मामला।

➡बिजनौर- केक काटने का अनोखा वीडियो हुआ वायरल, युवक ने अवैध तमंचे से फायर कर उड़ाया केक, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, कोतवाली देहात थाने के मुजफराबाद का मामला।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button