शेखर न्यूज़ डॉट कॉम अपडेट 10:00 बजे
Https://www.shekharnews.com
➡️मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू।
➡️शिवपाल कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं? वे भाजपा के भी संपर्क में बताए जाते हैं लेकिन अभी उन्होंने कई मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि वह जल्द अपनी बात सबके सामने कहेंगे।
➡️कश्मीर: सुरक्षाबलों ने रईस अहमद भट्ट को किया ढेर, आतंकी बनने से पहले चलाता था न्यूज पोर्टल।
➡️लखनऊ और रायबरेली में दो बड़े हादसे: सीवर में उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत।
➡️महंगाई की मार, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर, डीजल भी 92.27 रुपए पर।
➡️काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद बाबा के दरबार में जमकर हो रही धनवर्षा, बीते सालों में करीब 12 से 15 करोड़ की सालाना आय होती थी. अब हर दिन करीब दो करोड़ की आय मंदिर प्रशासन को हो रही है. ये आय हेल्प डेस्क, डोनेशन, आरती आदि मदों से हुई है।
➡️वाराणसी से वैष्णोदेवी के लिए हफ्ते में 3 दिन रहेगी फ्लाइट
काशी से जम्मू तक के लिए इंडिगो की ये सीधी फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन रहेगी. ये फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. खास बात ये है कि अभी तक वाराणसी से वैष्णोदेवी जाने के तीन विकल्प ही थे. पहला सड़क मार्ग,दूसरा ट्रेन से और तीसरा दिल्ली तक फ्लाइट से. सड़क मार्ग से दो दिन के करीब लग जाते थे और सफर भी थकाऊ होता था. फ्लाइट से पहले दिल्ली जाना और फिर वहां से कटरा, जिसमे पूरा दिन खराब होता था. लेकिन सीधी उड़ान सेवा चालू होने से करीब डेढ़ घंटे में काशी से कटरा तक की यात्रा पूरी हो जाएगी,ये विमान वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर करीब 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा. फिर वही विमान शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा. यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगा. इसका किराया करीब 4500 रुपये है।
➡️Fatehpur:-पुलिस पर फायर कर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल,दो जिंदा कारतूस किए बरामद
बदमाश पर कई मुकदमें है दर्ज
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता बाईपास का मामला।
Shekhar News