मनोरंजन
Trending

विकी कौशल संग शादी को लेकर कटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली, जेएनएनl कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की अफवाहों के बीच एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह अपनी शादी पर उनसे जुड़े लोगों को अवश्य बुलाएंगी ताकि वह उनकी शादी को देख सकेंl कटरीना कैफ इन दिनों विकी कौशल को डेट कर रही हैंl अब खबरें आई हैं कि दोनों इस वर्ष दिसंबर में शादी कर सकते हैंl शादी की अफवाहों पर कटरीना कैफ ने क्रिप्टिक अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैंl वहीं विकी कौशल ने अभी चुप्पी साध रखी हैlकैफ और विकी कौशल की शादी की अफवाहों के बीच एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह अपनी शादी पर उनसे जुड़े लोगों को अवश्य बुलाएंगी ताकि वह उनकी शादी को देख सकेंl
कटरीना कैफ ने टाइगर 3 के इंटरव्यू के समय कहा था कि वह अपनी शादी के समय सभी को बुलाना चाहती हैंl कटरीना कैफ ने कहा था कि जब वह शादी करेंगी, तब वह पूरी दुनिया को बताएंगीl इस बारे में बताते हुए कटरीना कैफ कहती है, ‘जब आप शादी करने का निर्णय लेते हैं, तब आप पूरे दुनिया को बताते हैं कि हम शादी कर रहे हैंl हम इसे अपने मनचाहे लोगों को बताते हैंl मैं चाहती हूं पूरी दुनिया मेरी शादी में आएh

Related Articles

Back to top button