उत्तरप्रदेश
Trending
विकास प्राधिकरण अयोध्या का मास्टर प्लान देखते ही ग्रामसभा गंजा के ग्रामीणों में आक्रोश
अयोध्या से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
शेखर न्यूज़ संवाददाता
अयोध्या
मास्टर प्लान 2031 को संशोधन के लिए ग्रामसभा गंजा वासियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई उनका कहना है चौक से लगभग दो से 3 किलोमीटर पर एयरपोर्ट के लिए जमीन ली जा रही है उसके बाद राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के सामने 200 मीटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया की कोई भी आवासीय निर्माण नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज मैं 5 मंजिला भवन का निर्माण हुआ है तो आखिर उसके सामने आवासीय निर्माण पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है गांव की अगर आबादी बढ़ेगी तो आवासीय समस्या पैदा होगी और दक्षिण तरफ संपूर्ण गंजा गांव है ग्रामीणों का कहना है अगर मास्टर प्लान 2031 को संशोधन नहीं किया गया तो पूरे मास्टर प्लान को लखनऊ हाई कोर्ट जाकर संशोधन कराएंगे l