अयोध्या से अंकित गुप्ता शेखर न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट
अयोध्या। 27 नवंबर को थाना कैंट क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा। एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा।कैंट पुलिस व एसओजी को मिली सफलता। सात लुटेरे गिरफ्तार। जगदीशपुर नहर की पुलिया के पास लूट की योजना बना रहे लुटेरों को किया गया गिरफ्तार। चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद।एक मोबाइल बरामद।एक मोटरसाइकिल गोंडा से की गई थी चोरी। पकड़े गए लुटेरे अयोध्या व गोंडा जिले के।लुटेरों का सरगना रितेश लाला फरार।