उत्तरप्रदेश

मूल्य से अधिक रकम लेना दुकानदार को पड़ा भारी लाइसेंस हुआ निलम्बित,माँगा गया स्पष्टीकरण।

   

अमानीगंज। अयोध्या
ब्लाक मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर खण्डासा बाजार मे मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया खाद बेचने का मामला प्रकाश मे आया है। खाद की कमी के चलते कई दिनों से मूल्य से अधिक दर से बिक रही यूरिया की शिकायत मिल रही थी इसी क्रम मे जब खण्डासा बाजार मे कुछ लोग यूरिया खाद लेकर आ रहे थे तो दुकान पर पहुंचने से पहले खाद लेकर आ रहे बोधी पुरवा निवासी राम जस व दला पुरवा निवासी अलोक प्रताप सिंह ने अपने वीडियो बयान मे बताया कि खाद राजू मिश्रा खण्डासा के यहाँ से 350 रुपया मे ला रहे हैं खाद बिक्री के समय न आधार कार्ड लेते है और न रसीद ही देते हैं 45 किलो वजन की यूरिया की कीमत 350 रुपये लेकर किसानों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है भोला भाला किसान एक तरफ नीलगाय और सांड़ से परेशान है वहीं दूसरी तरफ दूकानदारो के द्वारा किसानो से ठगी की जा रही है जब इस सम्बन्ध मे राम नाथ मिश्रा द्वारा यूरिया के बढ़े रेट पर दुकानदार से चर्चा किया तो बताया कि हमें जिस रेट से मिल रही है हम बेच रहे हैं और ऐसे बिकेगी जब इसके बाबत बात वीडियो भेजकर जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह से की गयी और खबर से अवगत कराया गया तो तत्काल संज्ञान लेते हुये कर्यवाही कर तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया और तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
       हालांकि यही स्थिति क्षेत्र के सभी दुकानों की है जहां पर मूल्य से अधिक रेट में किसानों को यूरिया बेची जा रही है। कृषि विभाग शिकायत पर दुकानदारों के विरुद्ध जितनी तेजी से से कार्यवाही करता है जानकारों का कहना है कि उतनी ही तेजी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर दुकाने बहाल भी कर दी जाती है। जिससे दुकानदारों का मनोबल बढा रहता है और वह कृषि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से घबराते नहीं।

Related Articles

Back to top button