
भारतीय जनता पार्टी के दो एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित होंगे क्योंकि इनके विरोध में नामांकन वैध नहीं पाया गया अतः निरस्त नामांकन के बाद एटा और मथुरा का एमएलसी अब निर्विरोध ही निर्वाचित होगा
भाजपा के दो MLC प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे,24 को होगी आधिकारिक घोषणा। एटा से आशीष यादव और मथुरा ओमप्रकाश सिंह निर्विरोध MLC !