अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनॉएडानोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊवाराणसीशामलीशाहजहांपुरसहारनपुरसुल्तानपुर
Trending

बैजलपुर धाम अवध में भव्य काली मंदिर वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ

बैजलपुर धाम (अवध) में विगत वर्षों की भांति भव्य एवं दिव्य तीन दिवसीय वार्षिक काली उत्सव ,अक्षय तृतीया ,के शुभ अवसर पर संपन्न किया गया जिसमें सबसे पहले शुभारंभ अखंड मानस पाठ से बैजलपुर के धर्म निष्ठ धर्म परायण एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले उत्साही नव युवकों के द्वारा संपन्न किया गया

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने पूर्वजों की स्मृति में निर्मित वंश वाटिका का उद्घाटन सरयू आरती के अध्यक्ष संत शशिकांत दासजी, पं रघुनाथ दास शास्त्री जी, एवं लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी द्वारा किया गया. वंश वाटिका पूर्वजों के नाम पर रोपित चबूतरे युक्त वृक्षों एवं तड़गों से सुशोभित है तथा सात पीढ़ियों के नाम की वंशावली व इतिहास पत्थरों पर उकेरा गया है. इस अवसर पर कवि करुणेश की कृति ” गौरैया ” का भी विमोचन किया गया.
इस अवसर पर बैजलपुर धाम अयोध्या अवध में पधारे समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य अतिथियों के द्वारा वंश वाटिका का उद्घाटन किया गया
इस मौके पर प्रसिद्ध कवि प्रदुमन तिवारी “करुणेश,” प्रयागराज, के द्वारा रचित काव्य संग्रह आंगन की पक्षी का भी विमोचन किया गया तदुपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्याति प्राप्त पंडित रघुनाथ शास्त्री अयोध्या के द्वारा बैजलपुर की मां काली के विग्रह स्वरूप का वर्णन एवं मां की स्तुति एवं गुणगान एवं बैजलपुर के नवरत्नों में से एक श्री अशोक कुमार पांडे एडिशनल कमिश्नर झांसी के द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के लिए भागीरथ प्रयासों को उद्वित किया एवं श्री अशोक कुमार पांडे के समाज एवं मां महामाई की भक्ति के प्रति समर्पित एक सच्चे भक्त के रूप में वर्णित किया एवं उनको धर्म के प्रति समर्पित बैजलपुर के बट वृक्ष के समान बताया और कहा कि जो भी उक्त वटवृक्ष का छांव लेना चाहे तो बट वृक्ष की शोभा बढ़ जाती है उसी तरह से बैजलपुर में लगाए गए वृक्ष सबके लिए फलदाई होंगे श्री अशोक पांडे एडिशनल कमिश्नर द्वारा अपने ग्रह ग्राम में वंश वाटिका का जो पुनीत कार्य किया है तथा मां की सेवा के प्रकल्प की शक्ति और श्रद्धा शक्ति के साथ पुनीत कार्य किया है वह आने वाले वर्षों में दूसरों के लिए प्रेरणादाई और प्रेरणा स्रोत बनेंगे इसी कड़ी में बैजलपुर धाम अवध में पधारे अयोध्या से पधारे सरयू आरती सेवा समिति के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्री शशिकांत दास ने कहा कि अपने कुल के प्रति प्राचीन काल से ही आदर किए जाने की परंपरा भारतीय सनातन वैदिक धर्म में रही है उसी के पक्ष में श्री अशोक पांडे द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं पक्षियों के प्रति समर्पित वंश वाटिका में निर्मित सोन सरोवर से गौरैया एवं पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा ऐसी आशा व्यक्त की और कहा कि श्री अशोक कुमार पांडे के द्वारा समाज में धर्म के प्रति किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा काली मंदिर के संस्थापक वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार पांडे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे और उनको इस कार्य के लिए युगों युगों तक याद किया जाएगा इस अवसर पर काली मंदिर के संस्थापक और वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉ अशोक कुमार पांडे के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों बैजलपुर के उत्साही नवयुवकों जनता जनार्दन और समाज के सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका उन्होंने मुख्य रूप से
ग्रामवासी श्री गंगा शरण पांडे ,श्री शशि भूषण पांडे ,श्री क्षितिज पांडे ,श्री गुडारी उर्फ गुडाकेश पांडे ,श्री सत्यम पांडे ,श्री प्रज्वल पांडे ,श्री पंकज पांडे ,श्री बाबू पांडे ,श्री कुश कुमार पांडे ,श्री राम अमृत पांडे श्री कृपा शंकर मिश्रा, श्री उमेश पांडे श्री उमेश प्रताप पांडे वकील साहब, दद्दू पांडे, श्री कुंदु पांडे ,श्री आलोक त्रिपाठी ,श्री सुनील कुमार पांडे (समाजसेवी), श्री पहलवान पांडे ,श्री रिंकू पांडे ,श्री गुड्डू पांडे ,श्री लव कुमार पांडे ,बाबाजी मिश्रा जी इलाहाबाद एवं पंडित श्री हरिओम पांडे तथा इंडियन बैंक के संचालक सुभाष पांडे एवं श्री विभु पांडे श्री संजय पांडे श्री विपिन पांडे श्री पवन शुक्ला ,गुरु पांडे श्री कुलदीप पांडे श्री ऋषभ पांडे आदि के द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया Https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button