उत्तरप्रदेश

बुजुर्ग से एटीएम बदल कर किया 25000 की धोखाधड़ी- अयोध्या

अयोध्या के बीकापुर में एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल कर बुजुर्ग के खाते से 25 हजार रुपए उड़ाए।

बीकापुर
एटीएम में पैसा निकालने गए सेवानिवृत्त सीआरपीएफ के जवान को झांसा देकर अज्ञात द्वारा एटीएम कार्ड बदल दिया गया। तथा बैंक खाते से 25000 रुपए निकाल लिया गया। पीड़ित द्वारा बीकापुर कोतवाली, पुलिस क्षेत्राधिकारी और साइबर क्राइम सेल में शिकायत पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। तहसील क्षेत्र के परवर पारा गांव निवासी करीब 75 वर्षीय गिरजा दत्त मिश्रा सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे वह बीकापुर कस्बे में संचालित आईसीआईसीआई एटीएम बूथ में पैसा निकालने गए थे। वहां पहले से ही दो-तीन लोग मौजूद थे। एटीएम मशीन में उनके द्वारा जब डेबिट कार्ड लगाया गया तो वहां पहले से मौजूद अज्ञात युवक द्वारा बताया गया कि एटीएम कार्ड ठीक से नहीं लग रहा है। तथा सहयोग करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। तथा उन्हें दूसरे किसी का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया गया था। जब उन्होंने एटीएम में कार्ड लगाया तो उसमें कोई बैलेंस नहीं था। कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आना शुरू हो गया। तथा 4 बार में 25000 रुपए निकाल लिए गए। इसके कुछ दिन पूर्व भी आईसीआईसी एटीएम से उमरनी पिपरी गांव निवासी एक उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात द्वारा पैसा निकाला जा चुका है।

Related Articles

Back to top button