बीएसए एवं लेखा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध 28 दिसंबर से शिक्षकों का धरना
अयोध्या संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्ट
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन की राह पर।
अयोध्या-सिविल लाइन स्थित एक होटल में ब्लॉक इकाइयों की बैठक जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा विभागीय कार्यालयों मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है,सुविधा शुल्क की चाह में शिक्षकों के न्यायोचित समस्याओं निराकरण में जानबूझकर विलंब और हीला हवाली की जा रही है।ऐसा लगता है बाबूओं पर अधिकारियों का नियंत्रण नहीं रह गया है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा शिक्षकों के समस्याओं के समाधान होने तक जिला संगठन ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा लगातार चेतावनी देने के बाद भी विभागीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार ना होने पर मजबूरन आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। बैठक में आए ब्लॉक पदाधिकारियों में शिक्षकों के जायद समस्याओं के निस्तारण में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय तथा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जबरदस्त आक्रोश दिखाई पड़ा। चयन वेतनमान, नवीन तैनाती पाए वेतन आदेश, अवशेष देयको का भुगतान, उपार्जित एवं प्रतिकर अवकाश, शिक्षणेत्तर कार्य न लिए जाने, अवकाश अवधि में प्रशिक्षण न कराए जाने, ऑनलाइन एवं प्रपत्र 9 की विसंगतियों को दूर किए जाने, एकल शिक्षिकाओं को सीसीएल, निलंबित शिक्षकों की बहाली तथा ए आर पी के विद्यालय भ्रमण की समय सारणी उपलब्ध कराए जाने समेत अन्य शिक्षक समस्याओं के समाधान की मागों पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, संतोष द्विवेदी, अभिषेक यादव,संचराज वर्मा, तहसीन बानो, संतोष यादव, शैलेंद्र वर्मा, मो. आरिफ, अरविंद पाठक, अनिल सिंह, महेंद्र यादव, अविनाश पांडे, सत्येंद्र गुप्ता, प्राणेश रावत, उधव श्याम तिवारी, संजय सिंह, सत्येंद्रपाल सिंह, प्रहलाद गौतम आदि मौजूद रहे।