उत्तरप्रदेश
Trending

बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में अधेड़ महिला की मौत। 13.01.2022

अयोध्या से जनार्दन पांडे शेखर न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट


अयोध्या अमानीगंज।खंडासा थाना क्षेत्र के मंझनपुर गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर गांव निवासी माधुरी पत्नी राम बचन बकरी चरा रही थी बकरी पड़ोसी दायावती के खेत में चली गई जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गांव के बीच स्थित सड़क पर दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी उसी दौरान सड़क पर गिरने से दायावती के सिर में गंभीर चोट आ गई जब तक लोग उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे महिला की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
          थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति राम सागर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button