उत्तरप्रदेश

पांचवें चरण का मतदान खत्म, पढ़िए- कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग 

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

अयोध्या में शाम पांच बजे तक 56.9 फीसदी हुआ मतदान

271-रूदौली विधानसभा सीट- 57.00 फीसदी
273-मिल्कीपुर विधानसभा सीट – 56.12 फीसदी
274-बीकापुर विधानसभा सीट- 58.45 फीसदी
275-अयोध्या विधानसभा सीट- 54.50 फीसदी
276-गोसाईगंज विधानसभा सीट- 58.47 फीसदी

सुल्तानपुर में पांच बजे तक 54.88 प्रतिशत मतदान

इसौली विधानसभा सीट-54.23
सुल्तानपुर विधानसभा सीट-56.18
सदर विधानसभा सीट-56.92
लंभुआ विधानसभा सीट-53.88
कादीपुर विधानसभा सीट-53.32

यूपी में पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग

गोंडा जिले में पांच बजे तक 54.31 फीसदी हुआ मतदान

विधानसभा सीट गोंडा सदर -54.8 फीसदी
विधानसभा सीट मेहनौन- 57 फीसदी
विधानसभा सीट कटरा – 57.1 फीसदी
विधानसभा सीट करनैलगंज- 55.32 फीसदी
विधानसभा सीट तरबगंज- 53.13 फीसदी
विधानसभा सीट मनकापुर-50.52 फीसदी
विधानसभा सीट गौरा-51.6 फीसदी

Related Articles

Back to top button