WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

गाजियाबाद में 4 घंटे में तीन एक्सीडेंट एक छात्र की मौत

Https://www.shekharnews.com
गाजियाबाद में 4 घंटे तीन एक्सीडेंट
गाजियाबाद. एनएच-9 पर पुराना डासना टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देररात चार घंटे में तीन हादसे हो गए. हाईवे पर मसूरी की ओर जा रही कार में रात करीब सवा 12 बजे कैंटर की टक्कर से आग लग गई. हादसे के बाद बचाव कराने के लिए पहुंचे घायलो के परिचित और पुलिसकर्मियों को एक रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में घायलों के परिचित मसूरी निवासी छात्र निखिल की मौत हो गई. वहीं एक अन्य हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मसूरी नाहल निवासी मुशाहिद अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर शुक्रवार रात गाजियाबाद से घर लौट रहे थे. पुराने डासला टोल के पास रात तकरीबन 12 बजे उनकी कार में पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई. कार सवार मुशाहिद खान, जैद, तसव्वर और भूरी घायल हो गए. भूरी और जैद को गंभीर हालत में हापुड़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी पर मुशाहिद का एक परिचित राजीवपुरम निवासी निखिल ठाकुर (19) मौके पर पहुंच गया. वहीं आग की सूचना पर एनएचएआई व दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया.
तभी पीछे से आई रुहेलखंड डिपो की तेज रफ्तार बस ने एनएचएआई के दो कर्मचारी और निखिल को टक्कर मार दी. हादसे में निखिल की मौके पर मौत हो गई और एनएचएआई कर्मचारी अजय कुमार और आलोक मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद मौके पर रोडवेज की इंटरसेप्टर टीम मुआयना के लिए पहुंची. पुलिस टीम रुहेलखंड डिपो की बस को करीब सवा चार बजे जेल चुंगी चौकी के पास खड़ी करा लौट रही थी. तभी पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस ने इंटरसेप्टर कार में टक्कर मार दी।. हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह व लाल सिंह, ट्रैफिक पुलिस के एसआई जितेंद्र सिसोदिया, चालक सुनील सिरोही और बस चालक और परिचालक घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button