उत्तरप्रदेश

नहीं रहे बाबा रामदेव के सहयोगी स्वामी मुक्तानंद, दिल का दौरा पड़ने से निधन, पतंजलि आयुर्वेद कंपनी में था अहम योगदान

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी स्वामी मुक्तानंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण के बाद थे स्वामी मुक्तानंद तीसरे नंबर पर थे. बाबा रामदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वह पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष थे. उनके निधन की खबर से पूरे पतंजलि परिवार में शोक का माहौल है. बाबा रामदेव ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी..

मिली जानकारी के अनुसार, स्वामी मुक्तानंद की तबीयत शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे उस समय बिगड़ गई थी. उनको  सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

बाबा रामदेव के पुराने सहयोगियों में से एक थे स्वामी मुक्तानंद
अध्यात्म में गहरी रुचि रखने वाले स्वामी मुक्तानंद को बाबा रामदेव के पुराने सहयोगियों में से एक माना जाता है. बता दें कि स्वामी मुक्तानंद उन कुछ ही लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने पतंजलि को फर्श से अर्श तक का सफर न केवल तय किया बल्कि उस सफर में बड़ी भूमिका भी निभाई. संस्कृत के विद्वान स्वामी मुक्तानंद बीते कई सालों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर छात्रों को संस्कृत पढ़ा रहे थे. 

Related Articles

Back to top button