उत्तरप्रदेशगोंडा
Trending

नवाबगंज गोंडा में कद्दावर सेक्टर प्रभारी बसपा नेता राजिक उस्मानी के ऊपर महिला ने लगाया गंभीर आरोप

शेखर न्यूज़ संवाददाता नवाबगंज गोंडा

नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला नें बसपा नेता पर घर में घुसकर कर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकीं देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।  क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला नें थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शाहपुर गांव निवासी बसपा के सेक्टर प्रभारी राजिक उस्मानी ने 07 जनवरी की रात्रि में करीब दस बजे उसके घर में घुस आए और उसे अकेली पाकर उसे पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। महिला के शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला का आरोप है कि इसकी तहरीर उसने दूसरे दिन स्थानीय थानें पर पहुंच कर दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।इस संबंध में बसपा नेता राजिक उस्मानी ने बताया कि उसे साजिशन फंसाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह नें बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button