उत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……15.06.2022

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें………….15-06-2022

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने टीम-9 के साथ बैठक की,टीम-9 की बैठक में CM योगी ने दिए निर्देश,’ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट,टीकाकरण की नीति सफल’,अन्य राज्यों में कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही-CM, उत्तर प्रदेश में जिटिविटी दर न्यूनतम बनी है-CM,विगत दिवस की पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही- CM,वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही-CM,प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1645 है- CM,टीकाकरण में और तेजी लाने की जरूरत- सीएम,गेहूं खरीद की प्रक्रिया 30 जून तक जारी रखें- CM,क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें-CM,’खरीदे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं’,एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बढ़ाने की जरूरत-CM।

➡लखनऊ- सिंगापुर के राजदूत की सीएम से मुलाकात,5 केडी पर सिंगापुर के राजदूत से मुलाकात,मुख्यमंत्री योगी से मिले सिंगापुर के राजदूत।

➡ग्रेटर नोएडा- अंसल मॉल के पास मिला युवक का शव,हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका,शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले,मृतक युवक की नहीं हो सकी पहचान,भीड़भाड़ इलाके में शव मिलने से सनसनी,नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंसल मॉल का मामला।

➡गाजियाबाद- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी पीड़ितों का पासपोर्ट लेकर हुआ फरार,बेरोजगार युवाओं ने एसएसपी से की शिकायत,एसएसपी ने FIR दर्ज कर जांच के दिए आदेश।

➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति वाराणसी पहुंची,काशी विश्वनाथ मंदिर में कीं दर्शन पूजन,2014 के बाद बनारस भव्य और दिव्य हुआ- निरंजन,बनारस दिनोंदिन तरक्की करता जा रहा है- निरंजन,कॉरिडोर बनने से बाबा विश्वनाथ गंगा से जुडे- निरंजन,राहुल की ईडी से पूछताछ पर बोली साध्वी निरंजन,दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा- निरंजन,जांच से क्यों परेशान हो रहे हैं राहुल गांधी- निरंजन,ईडी का काम है वह अपना काम कर रही है- निरंजन।

➡अयोध्या- शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा,लखनऊ से अयोध्या जा रहे हैं आदित्य ठाकरे,थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे आदित्य ठाकरे,थोड़ी देर में पंचशील होटल पहुंचेंगे आदित्य ठाकरे,प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे,रामलला के दर्शन पूजन करेंगे आदित्य ठाकरे,सरयू आरती में भी शामिल होंगे आदित्य ठाकरे।

➡गोरखपुर- विवाद के बाद मारपीट में युवक की हत्या,मनबढो ने 2 युवकों पर लाठी-डंडे से किया हमला,एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,आइसक्रीम खाने को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,SHO गीड़ा ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,गीड़ा क्षेत्र के बरहुआ का मामला।

➡प्रतापगढ़- कॉलेज प्रबंधक पर मजदूरी न देने का आरोप,पांच लाख रूपये मजदूरी नहीं देने का आरोप,मजदूरी के बजाय प्रबंधक ने छत से दिया धक्का,इलाज का आश्वासन देने के बाद भी नहीं दे रहे खर्च,नगर कोतवाली के दहिलामऊ डिग्री कॉलेज का मामला।

➡फर्रुखाबाद- चौकी इंचार्ज की दबंगई से व्यापारियों ने किया बाजार बंद,व्यापारी चौकी इंचार्ज की दबंगई से व्यापारी परेशान,चौकी इंचार्ज पर अवैध वसूली, मारपीट का आरोप ,दुकानों में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी परेशान,थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजाबाग चौकी का मामला।

➡झांसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का झांसी दौरा,प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी महिलाओं को चाबी दी,उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर दिया,आयुष्मान गोल्डन गोल्ड कार्ड, सिलाई मशीन दी गई,झांसी की मऊरानीपुर मेला मैदान में हो रहा कार्यक्रम।

➡दिल्ली- प्रियंका के साथ राहुल गांधी पहुंचे ईडी मुख्यालय,प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी,राहुल गांधी से ED की पूछताछ का तीसरा दिन,नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ।

➡दिल्ली- ED की राहुल गांधी से पूछताछ शुरू हुई,राहुल गांधी से तीसरे दिन ED की पूछताछ,नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से पूछताछ,बीते दो दिन में 22 घंटे हो चुकी पूछताछ।

Related Articles

Back to top button