रांची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होश बोले ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से पटाखों पर प्रतिबंध सही नहीं है इसके लिए समग्र नीति बनानी चाहिए एकरूपता दिखानी चाहिए संघ पर्यावरण की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है लेकिन पर्यावरण संरक्षण प्रदान का कार्य है ना कि केवल दीपावली पर और शुभ अवसरों पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में भी उत्साह और आतिशबाजी में पटाखे फोड़े जाते हैं अमेरिका में तो प्रतिवर्ष उसके राष्ट्रीय दिवस पर 4 जुलाई को सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े जाते हैं इसलिए इस विषय पर ऐसी नीति बने जो सभी लोगों को मान्य हो पटाखों पर प्रतिबंध लगाना है तो संबंधित मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय विदेश मंत्रालय और देश की पर्यावरण एजेंसी की सलाह के बाद ही तय करें कि किस तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगाना है इसके साथ यह भी सवाल उठाया कि 1 सप्ताह बाद दीपावली है और अभी प्रतिबंध लगा देने से इस क्षेत्र में लगे लाखों लोगों के बेरोजगार होने का अंदेशा है प्रतिबंध लगाने से पहले उसके वैकल्पिक विषयों पर रोजगार जैसे विषयों पर व्यवस्था करनी होगी सरकार्यवाह ने देश में हो रहे अवैध मतातरण के संबंध में कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए व्यक्ति किसी भी मत को मानने के लिए स्वतंत्र है लेकिन जोर जबरदस्ती मत बदलने के लिए प्रलोभन देना धोखे से मत बदलवाना मतअंतरण कराना यह स्वीकार नहीं किया जा सकता इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए अभी 10 राज्यों में से संबंधित कानून लागू है बाकी सभी राज्यों को अमल में लाना चाहिए
Related Articles
Check Also
Close