दिल्ली:- दिल्ली के रिठाला से आई दिल दहलाने वाली डबल मर्डर की खबर बताया जा रहा है की दिल्ली पुलिस ने अपने 35 वर्षीय पति प्रदीप की हत्या के आरोप में एक महिला, उसके प्रेमी और 6 अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों को चार लाख रुपये दिए गए थे। सोमवार की सुबह पुलिस को बेगमपुर गांव के पास रोहिणी क्षेत्र के हेलीपोर्ट रोड पर 35 वर्षीय दूधवाले का शव मिला. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो रोहिणी के रिठाला का रहने वाला था। बेगमपुर पुलिस को सुबह करीब 5.53 बजे पीसीआर कॉल मिली कि ट्रैफिक सिग्नल के ठीक बाद हेलीपोर्ट रोड पर एक लाश पड़ी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रिठाला पाल कॉलोनी से बेगमपुर तक दूध का काम करने वाला प्रदीप अपनी मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर पड़ा हुआ था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित को उसके महत्वपूर्ण अंगों पर गोली लगी है…..।
साथ ही ये भी बताया जा रहा है की प्रदीप की हत्या से कुछ दिन पहले परदीप की मां की भी मृत्यु हुई थी प्रदीप की मां के हत्या के वक्त घरवालों को बताया गया था की उनकी मृत्यु हार्टअटैक से हुई जबकि महिला ने पुलिस की पूछ-ताछ में बताया कि उनकी भी हत्या की गाई थी…..।
बताया जा रहा है की माहिला को उसके प्रेमी के साथ रहना था जिसकी वजह से महिला ओर उसके प्रेमी ने मिलकर मां ओर बेटे दोनो को मरने का प्लान बनाया जिसके बाद दोनो की हत्या को अंजाम दिया गया आज से ठीक 6 दिन पहले मां को मारा गया फिर और फिर आज आज प्रदीप और आरोपी महिला सीमा की एनिवर्सरी वाले दिन सुबह ठीक 5 बजे के करीब प्रदीप को भी मौत के घाट उतार दिया गया….।