सहारनपुर – थाना सरसावा पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के भय से नशा तस्कर जमानत तुडवाकर गये जेल 10.12.2021
थाना सरसावा पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही ‘– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर महोदय के आदेशानुसार, मादक पदार्थ की बिक्री तथा तस्करी व अपराध रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक – 07.12.2021 को थाना सरसावा पुलिस व क्राईम ब्रान्च ने की संयुक्त टीम ने अभियुक्तगण 1-आसिफ पुत्र जमील अहमद अन्सारी निवासी म0नं0 223 ग्राम खैलम थाना अलीगंज जिला बरेली 2-अभि0 फिरोज अहमद पुत्र अबदुल गनी नि0 म0न0 333 मौ0 सैदपुर निकट हाकिंग्स स्कूल थाना इज्जतनगर जनपद बरेली 3- महिला अभियुक्ता नाजमा पत्नि आसिफ उर्फ बबलू निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज जिला बरेली को बाद पुलिस मुठभेड 566 ग्राम स्मैक जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड अवैध अस्लाह व कारतूसो व कार जैस्ट न0 UP25CT-0823 02 मोबाइल फोन टेम्बो कम्पनी व मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का मय सिम के गिरफ्तार किया गया था । तथा मौके से दो अभियुक्तगण 1-अरविन्द उर्फ रोनी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर 2- अंकित पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर जंगल व गन्ने की खडी फसल के रास्ते से फरार हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर 1.मु0अ0सं0 416/2021 धारा 307 भादवि0 बनाम आसिफ आदि 04 नफऱ उपरोक्त 2.मु0अ0सं0 417/2021 धारा 8/21/29 NDPS ACT बनाम आसिफ आदि 05 नफर उपरोक्त 3.मु0अ0सं0 418/2021 धारा 3/25/27/29 आर्म्स एक्ट बनामआसिफ, अरविन्द व अंकित उपरोक्त 4.मु0अ0सं0 419/2021 धारा 3/25/27/29 आर्म्स एक्ट बनाम फिरोज, अरविन्द व अंकित उपरोक्त पंजिकृत किये गये थे । थाना सरसावा पुलिस द्वारा वाछित अभियुक्तगण अरविन्द व अंकित उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर प्रभावी प्रयास किये जा रहे थे । जिसके फलस्वरूप अभियुक्तगण 1-अरविन्द उर्फ रोनी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर 2- अंकित पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर पुलिस कार्यवाही के भय से आज दिनांक – 10.12.2021 को मा0न्या0 सहारनपुर मे उपस्थित होकर अपनी – अपनी पुराने मुकदमो में जमानत तुडवाई जिसके फलस्वरूप मा0न्या0 द्वारा वाँछित अभियुक्तगण अरविन्द व अंकित उपरोक्त को जिला कारागार सहारनपुर भेजा गया । जिसका विवरण निम्नप्रकार है ।
अभियुक्त अरविन्द उर्फ रोनी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर
मु0अ0सं 62/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कुतुबशेर सहारनपुर में जमानत तुडवाकर जेल गया
अंकित पुत्र रणवीर निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा जिला सहारनपुर
मु0अ0सं0 32/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर में जमानत तुडवाकर जेल गया
थाना पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप अपराधियो में पैदा हुये भय से निश्चित रूप से नशा काराबारियों पर अंकुश लगेगा