उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

मिर्जापुर ,पूर्व बार अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम नहीं रहे

20.06.2023

मिर्ज़ापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जाने माने अधिवक्ता राजकुमार सिंह गौतम का आज आकस्मिक बीमारी के कारण सुबह 6 बजे मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में देहांत हों गया, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सिंह गौतम के बड़े पुत्र राजकुमार सिंह जो अपने कानूनी जिरह बहस व बेबाक बोल के लिये जाने जाते थे मिर्ज़ापुर कचहरी में अपने वकालत से एक अलग पहचान बनायीं थी और अधिवक्ता व वादकारी हित के लिये प्रसाशन व न्याय पालिका में दमदारी से अपनी बात रखते थे, सन 2005 में वह मिर्ज़ापुर बार के अध्यक्ष रहे और मिर्ज़ापुर कचहरी में अपनी वकालत से दो दशकों में वह छाप छोड़ी है जिसका भरपाई होना मुश्किल है मिर्ज़ापुर जिले में जब भी कोई बड़ी घटना हों तो वकील के रूप में सबसे पहले इनका नाम ही आता था, मिर्ज़ापुर बार के चुनाव में हर वर्ष इनकी सक्रियता रहती थी चुनाव में जीत हार में बड़ा रोल अदा करते थे, अधिवक्ता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे पर ईश्वर ने उनकी आयु निश्चित कर रखी थी जिसकी वजह से काफ़ी ईलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हों सके उनको एक पुत्री व एक पुत्र है तथा एक छोटे भाई डॉक्टर तो एक जज है इनके पिता रामजी सिंह गौतम भी अपनी वकालत के लिये मिर्ज़ापुर के साथ आस पास के जिले में जाने जाते थे कचहरी में इनके सैकड़ो जूनियर है जो आज इनकी शिक्षा व वकालत के गुण सिख कर वकालत पेशा में सक्रिय है यह दुखद ख़बर सुनते ही सभी अधिवक्ताओं के साथ मिर्ज़ापुर की जनता में शोक की लहर व्याप्त है l

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button