उत्तरप्रदेश

ढाबे की खाट की जगह हवाई जहाज के केबिन में लंच-डिनर, गाजियाबाद में एक्सप्रेसवे पर तैयार हो रहा अनोखा रेस्टोरेंट 

एयर इंडिया के विमान में 100 लोगों के बैठने वाला रेस्तरां तैयार किया जा रहा है। विमान आ चुका है। उसे सेट किए जाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। यात्री विमान में बैठकर अपने मनपसंद खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। इसका चार्ज भी सामान्य रेस्तरां के आसपास ही रखने की तैयारी है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हों और भूख लगे तो ढाबे की खाट की जगह हवाई जहाज का केबिन मिले तो चौंकिएगा मत। एनएचएआई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ के बीच में डिडवारी के पास रेस्ट एरिया बनाया जा रहा। प्राइवेट कंपनी को इसे बनाने का जिम्मा दिया गया है।

एयर इंडिया के विमान में होगा रेस्तरां
अजय बंसल बताते हैं कि यहां पर एयर इंडिया के विमान में 100 लोगों के बैठने वाला रेस्तरां तैयार किया जा रहा है। विमान आ चुका है। उसे सेट किए जाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। यात्री विमान में बैठकर अपने मनपसंद खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। इसका चार्ज भी सामान्य रेस्तरां के आसपास ही रखने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button