अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददेश-विदेशनोएडाबलरामपुरबाराबंकीबुलंदशहरमुजफ्फरनगरराष्ट्रीयलखनऊशाहजहांपुरसुल्तानपुर

डॉ दीपक चौहान को राजकीय आँप्टोमेट्रीस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता निर्वाचित किए जाने के उपलक्ष में दा पंजाबी सर्किल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया

गाजियाबाद :- आज दा पंजाबी सर्किल ग्रुप के सदस्यों ने दीपक चौहान को राजकीय आँप्टोमेट्रीस्ट ऐशोसिऐशन उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर सरोपा व सम्मान पत्र सम्मानित किया। इस अवसर पर जी० एस० भल्ला, रवीन्द्र कुमार आर्य, नरेन्द्र गोगिया, सी० एस० मल्होत्रा, बिशम्बर दयाल बाटला, राजेंद्र शर्मा व अनिल नागपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button