उत्तरप्रदेश
Trending

डेंगू ने ली एक और युवक की जान, गाजियाबाद में 24 नए मरीज मिले

गाजियाबाद: शेखर न्यूज़ संवाद सूत्र डेंगू से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है। 29 वर्षीय अंजिल नागर पुत्र महेंद्र नागर को चार दिन पहले बुखार आने पर वसुंधरा स्थित ली क्रस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को प्लेटलेट्स 29 हजार रह गई और रक्तस्त्राव भी होने लगा। बुधवार सुबह को युवक की मौत हो गई। सात बच्चों को हुआ डेंगू : बुधवार को सात बच्चों समेत डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संख्या 909 हो गई है। इनमें 26 बाहरी जिलों के मरीज शामिल हैं। डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर में डेंगू के 571 मरीज मिल चुके हैं। नए मरीजों में 12 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डेंगू के आन रिकार्ड 106 सक्रिय मामलों में 54 सरकारी और 52 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मलेरिया विभाग की 23 टीमों ने सर्वे के दौरान 63 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराया है। ओपीडी में बुखार के 505 मरीज पहुंचे गौतमबुद्धनगर के गांव दुजाना निवासी महेंद्र के युवा बेटे की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। दोपहर बाद अंजिल का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके साथ ही डेंगू से मरने वालों की संख्या चार हो गई है।संजयनगर ,अमराला, पीली कोठी मोदीनगर,भीम नगर, तुराबनगर,साहिबाबाद, खुर्रमपुर, मनौली, अतरौली, सीएचसी मुरादनगर, राधेश्याम फेस-5 मुरादनगर, प्रतापविहार, कुशलिया डासना, मोरटा, भोजपुर, रईसपुर, इंदरगढ़ी, दुहाई, बिहारीपुरा, शिब्बनपुरा ,नंदग्राम, कलीपुरा।

डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ ने बताया की अस्पतालों में डेंगू के अतिरिक्त वार्ड बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव तेज है। फागिंग एवं छिड़काव के लिए नगर निगम को पत्र भेजा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button