टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड करेगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण, 11 माह में रनवे तैयार करने का है रिकॉर्ड

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा गया है। तीन कंपनियों में से एयरपोर्ट निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड का चयन किया गया है। कंपनी एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर, रनवे समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण एवं विकास करेगी।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर 2024 तक पूरा होना है। एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे का निर्माण होगा। 1334 हेक्टेयर अधिग्रहीत जमीन की चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। प्रयागराज कुंभ से पहले एयरपोर्ट पर इसी कंपनी ने 11 माह में रनवे तैयार कर दिया था।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोड ई श्रेणी का होगा। इसलिए एयरपोर्ट पर ऐसे विमानों का संचालन होगा, जिनके पंखों का फैलाव अधिकतम साठ मीटर होगा। हालांकि 75 मीटर तक पंखों के फैलाव वाले विमान के हिसाब से इसे बनाया जाएगा,पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट के एक रनवे का निर्माण होगा। जिसकी लंबाई 3900 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी। 2024 से इसी रनवे से यात्री के लिए सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एक साल में एयरपोर्ट से 50 Lac यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है।