- शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख बड़ी ख़बरें… केवल आपके पास..*
➡दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली के बीच शुरु होगी फ्लाइट,कल कुशीनगर एयरपोर्ट से शुरु होंगे फ्लाइटें,दिल्ली की यात्रा महज 2 घण्टे में पूरी होगी,अगले माह से कोलकाता,मुंबई के लिए उड़ान।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,यूपी वासियों, सपा,सहयोगी दलों से अपील की,30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं,हर महीने की 30 तारीख को स्मृति दिवस मनाएं,’अभद्र तरीके से पीड़िता का शव जलाया गया था’,’30-09-20 को पीड़िता का शव जलाया गया था’,’भाजपा का दलित,महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो’।
➡लखनऊ- परिवहन निगम की बसों में होगा डिजिटल पेमेंट,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्यूआर कोड से होगा पेमेंट,स्मार्ट कार्ड से रोडवेज की बसों में किराया भुगतान,परिवहन निगम ने एजेंसी का किया चयन,पहले लखनऊ और गाजियाबाद में होगी शुरुआत।
➡लखनऊ- उमर अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट,अतीक अहमद का बेटा है उमर अहमद,देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर को पीटने का आरोप,प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर की थी पिटाई,CBI की स्पेशल कोर्ट ने जारी किया वारंट।
➡लखनऊ- राजधानी में डेंगू के 10 नए मरीज मिले,शहर के अलग-अलग इलाकों में मिले मरीज,स्वास्थ्य टीम ने 4070 घरों का सर्वेक्षण किया।
➡ग्रेटर नोएडा- आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास,लगभग 34 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट,जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास,आज उत्तर प्रदेश वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे सम्बोधित,एयरपोर्ट बनने से लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार,ग्रेटर नोएडा के जेवर में 12 बजे शिलान्यास होगा।
➡गोरखपुर- महिला की गोली मारकर हत्या का मामला,बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर की थी हत्या,हत्या के 3 दिन बाद भी हत्यारे पकड़ से दूर,शूटरों की नहीं हो रही पहचान, पुलिस परेशान,जमीनी विवाद बताया जा रहा हत्या का कारण,ADG ने भी किया था घटनास्थल का निरीक्षण,बड़हलगंज क्षेत्र के सिधुआपार का मामला।
➡गोंडा- गोंडा में ट्रिपल मर्डर का मामला,14 घंटे बाद भी हत्यारा फरार,पुलिस की 8 टीमें कर रही तलाश,हत्या आरोपी पर 50 हजार का इनाम,गोंडा से उन्नाव तक लगी पुलिस टीमें,पुलिस ने हत्यारे की लेटेस्ट फोटो जारी की,बड़गांव इलाके के शिवनगर कॉलोनी की घटना।
➡जौनपुर- कोर्ट ने पति को कारावास की सुनाई सजा,पत्नी के मौत के मामले में सुनाई सजा,5 वर्ष कारावास 15 हजार का लगाया जुर्माना,6 वर्ष पूर्व विवाहिता ने लगाई थी फांसी,मछलीशहर के भाऊपुर गांव में हुई थी घटना।
➡गाजियाबाद- मेरठ रोड पर खड़ी कार हुई चोरी,बाइक सवार चोरों ने रेकी के बाद कार चुराई,चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,पीड़िता ने मुरादनगर थाने में की शिकायत।
➡सहारनपुर- जिले में डेंगू के तीन और मरीज मिले,डेंगू मरीजों की संख्या 438 पर पहुंच गई,बुखार के 15 मरीज इलाज कराने पहुंचे,खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
➡बदायूं-गन्ने की ट्रॉली में पीछे से टकराई कार,कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा,बिल्सी बिसौली मार्ग पर हुआ हादसा।
➡बरेली – जिले में डेंगू के 6 नए मरीज मिले ,156 सैंपल की हुई एलाइजा जांच,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 549,स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया।
➡आगरा- MP के मुरैना बच्चा जेल से 3 बाल कैदी फरार,सन्तरी को चकमा देकर फरार बाल कैदी,जैतपुर पुलिस ने ऊदीमोड रोड से पकड़े कैदी।
➡कौशाम्बी- सिराथू क्षेत्र में दलित, पिछड़ा महासम्मेलन,सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर होंगे शामिल,भागीदारी पी के अध्यक्ष भी होंगे शामिल।
https:/shekharnews.com/
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ