उत्तरप्रदेश

गोंडा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत 

वजीरगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के बहादुरा के अहिरनपुरवा निवासी एक युवक का शव बुधवार की सुबह कोल्हमपुर इमाम गांव के बाहर बाग में मिला। बहादुरा अहिरनपुरवा निवासी शिव बहादुर यादव (30) के पिता समयदीन ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की रात आठ बजे लड़का खेत के लिए निकला था। पूरी रात वह घर नहीं आया। बुधवार सुबह चार बजे ग्रामीणों ने उसे घटना के बारे में बताया। तब वह मौके पर पहुंचा। बेटे का शव ग्राम खमपुर के बाहर बाग में मिला।

पेड़ की डाल में आधा गमछा लटका हुआ था और आधा गले में था। शव जमीन पर पड़ा था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शिव बहादुर के नाक से खून तथा गले पर कसने के निशान थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button