
आपके गोंडा जिले में इन्फैंट गार्डेन ए डे बोर्डिंग स्कूल PG,LKG,UKG,FIRST तक बेलही माता मंदिर जानकी नगर बहराइच रोड पर खुल गया है विद्यालय के प्रबंधक आशीष मिश्रा का कहना है कि बच्चो को लाने व ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है विद्यालय में बच्चों को सिखाने के लिए कंप्यूटर की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं सभी अभिभावक एक बार सेवा का अवसर जरूर दें बहुत ही अच्छा सुनहरा अवसर है गोंडा जिले का एक मात्र विद्यालय इन्फैंट गार्डेन ए डे बोर्डिंग स्कूल निकट बेलही माता मंदिर जानकी नगर बहराइच रोड गोंडा । प्रबंधक – आशीष मिश्रा ( MA. M.ED ) प्रवक्ता प्रधानाचार्य मोबाइल नंबर – 9628717935