उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद – दोस्त ने ही किया दोस्त का सर कलम

गाजियाबाद थाना कविनगर लाल कुआं स्थित मंगल बाजार कॉलोनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर सर काट के अपने साथ ले गया ।हत्यारा दोस्त प्रमोद की उसी के दोस्त संदीप ने गला काट कर हत्या कर दी ।आज ये बात पता चली हैं । धड़ कमरे पर मिला है और सर आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर बरामद हुआ, पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई हैं ।

प्रमोद लोधी पुत्र यादराम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुर खसकरी थाना- अमापुर ,जिला -कासगंज (उत्तर प्रदेश )जो गाजियाबाद प्रेजिशन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 2 इंडस्ट्रियल एरिया थाना कवि नगर गाजियाबाद में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम करता था की हत्या सर काट कर दी गयी। उसके साथी कर्मी संदीप मिश्रा (उम्र 35 )वर्ष पुत्र राम दरस निवासी जिला- आजमगढ़ द्वारा कर दी गई है मृतक की पत्नी मीरा देवी जो कासगंज में रहती थी ने कल शाम से कई बार फोन मिलाया पर फोन ना मिलने के उपरांत वह गाजियाबाद आई और पता करने पर उसके हत्या के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई अभियुक्त संदीप मिश्रा को पकड़ लिया गया इसकी निशानदेही पर मृतक के सर तथा आलाकतल चाकू को बरामद कर लिया गया है।

अधिक पढ़िए ..

Related Articles

Back to top button