*गाजियाबाद में प्रताप विहार से लोगों ने सरे शाम चोरी करते चोर पकड़े और विजयनगर पुलिस को सुपुर्द किया गए 14.02.2022

संतोष सिंह शेखर न्यूज़ संवाददाता
*गाजियाबाद शेखर न्यूज़ संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट*
गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के एच ब्लॉक सेक्टर 11, प्रताप विहार के कॉलोनीनिवासी, सुल्तान चौधरी, सोनू, वसीम, नदीम, आशु,पावेल, धीरज शर्मा, तथा अन्य कॉलोनी वासियों ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी को रात्रि लगभग 9:00 बजे इनके खाली पड़े घरों में से साईकिल, पानी की मोटर, लोहे के एंगल तथा अन्य घरेलू सामान दो चोर आकाश और मोहित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उठा रहे थे और इनका कुछ सामान उनके अन्य साथी लेकर भाग गए हैं वारदात के समय कालोनीनिवासीयो ने इन दोनों चोर को पकड़ चोरी करते और सामान ले जाते हुए पकड़ लिया,पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया अभी तक इन कॉलोनी वासियों का एक भी सामान बरामद नहीं हुआ है लेकिन एक बार फिर विजयनगर पुलिस की और डायल 112 की चुस्ती फुर्ती देखने को मिली की 10 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी यह गाजियाबाद पुलिस के लिए और विजय नगर पुलिस के लिए और जनता के लिए राहत भरी बात है पीड़ितों ने पुलिस पर भरोसा जताया है और उनको उम्मीद है उनका माल बहुत जल्द बरामद हो जाएगा और दोषियों को उचित दंड मिलेगा