उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद दीपावली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की,

गाजियाबाद शेखर न्यूज़:- गाजियाबाद पुलिस ने धनतेरस छोटी दीपावली एवं दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा की सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है और जनपद के हर थानों में पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को सुरक्षा व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है किसी भी तरह की अप्रिय घटना के लिए पुलिस हर क्षण मौजूद रहेगी और अराजक तत्वों से निपटने के लिए तथा बाजारों में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस हर् क्षण तैयार है एसएसपी ने बताया पुलिस द्वारा नागरिकों की हर सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है किसी को कोई असुविधा न हो और दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाई जाए इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और अपने नागरिकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हो जिससे उनको शासन स्तर से कोई परेशानी ना हो इसी अनुक्रम में जनपद के समस्त थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है जो कि सीओ स्तर पर भी अपने अपने थानों के क्षेत्रों की समीक्षा की जा रही है तो वही एसएसपी कार्यालय/ एसपी कार्यालय एवं कैंप कार्यालय से भी सुरक्षा व्यवस्था की पल-पल की जानकारी ली जा रही है जनपद के सुरक्षा तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है मुखबिर एवं लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अति संवेदनशीलता से सक्रिय कर दिया गया है स्थिति का जायजा लेने के लिए इस यस यस पी स्वयं कमान संभाले हुए हैं इसी अनुक्रम में हमारे गाजियाबाद शेखर न्यूज़ रिपोर्टर ने ने भी समस्त थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर देखा तो पाया कि सभी थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं हर चौराहे पर पुलिस सक्रिय है हर चौराहे पर यातायात पुलिस भी सक्रिय दिखी और पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी; कवि नगर थाना अध्यक्ष ,कवि नगर और आरडीसी में घूमते हुए मिले जबकि नंदराम थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में थे एवं मधुबन बापूधाम थाना अध्यक्ष संजय नगर में घूमते हुए और व्यवस्था देखते भी दिखाई दिए और जाम न लगे इसके लिए बार-बार निर्देश देते रहे और पुलिस की सक्रियता से नागरिकों ने बहुत संतोष का भाव पाया गया और सभी लोग बिना किसी परेशानी के बेखबर होकर खरीदारी करते दिखे l

Related Articles

Back to top button