किसानों को अनुदान पर मिलेगा सोलर पम्प एक जुलाई को करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग,टोकन जनरेट होने के बाद मिलेगा योजना का लाभ, किसानों को मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी

अयोध्या किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) के अंतर्गत जिले के 211 किसानों को सोलर पंप स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 1 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग करते हुए टोकन जनरेट करना होगा यह योजना पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों का चयन किया जाएगा जिस पर किसानों को 60% अनुदान दिया जाएगा
खेती किसानी में किसानों की लागत कम कर आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए कृषि विभाग विभिन्न योजनाएं संचालित करता रहता है । लक्ष्य मिलने के बाद विभाग 1 जुलाई को 11:00 बजे विभागीय वेबसाइट upagriculture, com पर ऑनलाइन बुकिंग करते हुए जनरेट करने की अपील की है। योजना के तहत निर्धारित समय अवधि में टोकन जनरेट होने के बाद पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत किसानों का चयन किया जाएगा चयनित किसानों को सोलर पंप स्थापना पर 40% का भुगतान करना होगा जबकि शेष साल 60% राष्ट्र का अनुदान मिलेगा।
बोरिंग कराना अनिवार्य सोलर पंप का लाभ लेने के लिए किसानों को बोरिंग कराना अनिवार्य ।
उपनिदेशक कृषि डॉ एस के त्रिपाठी के अनुसार सोलर पंप स्थापना का अनुदान लेने के लिए किसान को विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है ऐसे किसान जो विभाग से बीज व खाद अनुदान लेते ले रहे या किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। किसान 1 जुलाई से पहले अपना पंजीकरण करा सकते हैं योजना की बुकिंग व टोकन जेनरेट करते समय पंजीकरण नंबर की आवश्यकता होगी।।
Https://www.shekharnews.com