अंकित गुप्ता शेखर न्यूज़ विशेष संवाददाता की रिपोर्ट
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
क्राइम ब्रांच व रौनाही पुलिस को मिली सफलता। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार। चोरों की निशानदेही पर चोरी की 20 मोटरसाइकिल बरामद। क्राइम ब्रांच व रौनाही पुलिस ने कोला गांव के पास किया गिरफ्तार। पकड़े गए चोर थाना पूराकलंदर अयोध्या कोतवाली व रौनाही क्षेत्र के।चोरों के पास से एक अवैध तमंचा व दो चाकू भी बरामद।
गोसाईगंज पुलिस ने भी चार मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार। चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद। चोरों से 1050 ग्राम अवैध गांजा एक देशी अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद।