साल 2021 ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक्स देखने को मिले हैं. टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड (TCIE) के शेयर्स ने 2021 में अब तक निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 30 फीसदी से अधिक और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स (S&P BSE Sensex index) 28 फीसदी से अधिक चढ़ा है.
यह मल्टीबैगर स्टॉक 942.65 रुपये से बढ़कर 1,900 रुपये तक पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से इसमें 101.5 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसमें 135 फीसदी की तेजी आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर स्टॉक मंगलवार (26 अक्टूबर) को 17 प्रतिशत बढ़कर 1,900 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 6966.6 करोड़ रुपये हो गया. शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं.