उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद

उपभोक्ता खरीददार सावधान- गाजियाबाद के औषध विभाग द्वारा जांच किए गए ज्यादातर सैंपल फेल , घी ,दूध ,पनीर मावा, खोया सारे सैंपल फेल

गाजियाबाद : अगर आप गाजियाबाद में दुकानों से खुला पनीर
घी खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक लिए गए सैंपलों में ज्‍यादातर फेल पाए गए हैं |


अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि घी की जांच को लेकर विभाग काम कर रहा है. शासन से इसके लिए स्पष्ट निर्देश है |


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अप्रैल से लेकर अब तक जिले में खुला पनीर बेचने वाली 134 दुकानों पर निरीक्षण किया. इस दौरान 22 स्थानों पर विभाग ने छापा मारकर पनीर के नमूनों को लिए. आठ महीने में विभाग ने 35 सैंपल जांच के लिए भेजे, जबकि पिछले सैंपल मिलाकर विभाग को हाल ही में 57 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली |


इनमें से 28 असुरक्षित सैंपलों के अलावा 22 सैंपल मानक के अनुसार नहीं मिले हैं, यानी इनमें किसी न किसी तरह की मिलावट थी. मिलावटी और नकली घी के मामले भी सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर जांच कर रही हैं. मिलावटी घी के मामलों में विभाग ने अब तक 17 हजार और पनीर के मामलों में 17 लाख 55 हजार का जुर्माना लगाया है |


इसके अलावा घी में रिफाइंड और वनस्पति घी की मिलावट की जा रही है, जबकि पनीर के लिए यूरिया, डिटर्जेंट तक का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि घी बनाने में कुछ गिरोह लगातार काम कर रहा है. दिल्ली से आने वाले लोग सप्ताह भर के लिए आते हैं और घी की बिक्री करके निकल जाते हैं. नंदग्राम, प्रताप विहार, लालकुआं, शालीमार गार्डन, रजापुर, खोड़ा जैसे इलाकों में यह गिरोह अधिक सक्रिय है |

Related Articles

Back to top button