पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज 20 03.2020 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपका राशिफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक 20 मार्च 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया सुबह 10:09 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – चित्रा रात्री 10:41 तक तत्पश्चात स्वाती
योग – ध्रुव , शाम 6:32 तक तत्पश्चात व्याघात
राहुकाल – शाम 04:59 से 06:23 तक
सूर्योदय – 06:23
सूर्यास्त – 18:30
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
दिशाशूल – पश्चिम
व्रत पर्व विवरण – संत तुकाराम जी द्वितीया
💥 विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌞रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🌞रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

🔹चार बातों को याद रखो🔹
👉🏻१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।
👉🏻२ छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।
👉🏻३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना
👉🏻४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।

🔹नम्रता के तीन लक्षण🔹
👉🏻 १] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।
👉🏻 २] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और
👉🏻 ३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना ।

🌷 चैत्र मास 🌷
🙏🏻 होली के तुरंत बाद चैत्र मास का प्रारंभ हो जाता है। चैत्र हिन्दू धर्म का प्रथम महीना है।
👉🏻 चित्रा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम चैत्र पड़ा (चित्रानक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र सः)।
इस वर्ष 19 मार्च 2022 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) चैत्र का आरम्भ हो गया है। चैत्र मास को मधु मास के नाम से जाना जाता है।
👉🏻 इस मास में बसंत ऋतु का यौवन पृथ्वी पर देखने को मिलता है।
👉🏻 चैत्र में रोहिणी और अश्विनी शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है।
🙏🏻 महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार
“चैत्रं तु नियतो मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। सुवर्णमणिमुक्ताढ्ये कुले महति जायते।।”
जो नियम पूर्वक रहकर चैत्रमास को एक समय भोजन करते बिताता है, वह सुवर्ण, मणि और मोतियों से सम्पन्न महान कुल में जन्म लेता है ।
👉🏻 चैत्र में गुड़ खाना मना बताया गया है। चैत्र माह में नीम के पत्ते खाने से रक्त शुद्ध हो जाता है मलेरिया नहीं होता है।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार चैत्र में गौ का दान करने से कायिक, वाचिक तथा मानसिक पापों का निवारण होता है .
👉🏻 देव प्रतिष्ठा के लिये चैत्र मास शुभ है।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नववर्ष का शुभारम्भ होता है। हिन्दू नववर्ष के चैत्र मास से ही शुरू होने के पीछे पौराणिक मान्यता है कि भगवान ब्रह्मदेव ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना शुरू की थी।
ताकि सृष्टि निरंतर प्रकाश की ओर बढ़े।
चैत्रमासि जगद् ब्रह्मा स सर्वा प्रथमेऽवानि ।
शुक्ल पक्षे समग्रं तत – तदा सूर्योदय सति ।। (ब्रह्मपुराण)
🙏🏻 नारद पुराण में भी कहा गया है की चैत्रमास के शुक्लपक्ष में प्रथमदिं सूर्योदय काल में ब्रह्माजी ने सम्पूर्ण जगत की सृष्टि की थी।
चैत्रे मासि जगद्ब्रह्मा ससज प्रथमेऽहनि ।।
शुक्लपक्षे समग्रं वै तदा सूर्योदये सति ।।
🙏🏻 इसलिए खास है चैत्र
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रेवती नक्षत्र में विष्कुम्भ योग में दिन के समय भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था। “कृते च प्रभवे चैत्रे प्रतिपच्छुक्लपक्षगा । रेवत्यां योग-विष्कुम्भे दिवा द्वादश-नाड़िका: ।। मत्स्यरूपकुमार्यांच अवतीर्णो हरि: स्वयम् ।।”
🙏🏻 चैत्र शुक्ल तृतीया तथा चैत्र पूर्णिमा मन्वादि तिथियाँ हैं। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है।
भविष्यपुराण में चैत्र शुक्ल से विशेष सरस्वती व्रत का विधान वर्णित है ।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्र मनाये जाते हैं जिसमें व्रत रखने के साथ माँ जगतजननी की पूजा का विशेष विधान है।
चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है।
युगों में प्रथम सत्ययुग का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से माना जाता है।
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को हुआ था।
युगाब्द (युधिष्ठिर संवत) का आरम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को माना जाता है।
उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् का प्रारम्भ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को किया गया था।
👉🏻 चैत्र मास में ऋतु परिवर्तन होता है और हमारे आयुर्वेदाचार्यों ने इस मास को स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना है।
🌷 पारिभद्रस्य पत्राणि कोमलानि विशेषत:। सुपुष्पाणि समानीय चूर्णंकृत्वा विधानत: ।
मरीचिं लवणं हिंगु जीरणेण संयुतम्। अजमोदयुतं कुत्वा भक्षयेद्रोगशान्तये ।

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺🙏

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली

12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली

14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस

15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा

18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)

20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20

मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12

मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13

मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16

मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 20 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है. आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा.
लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा. पार्टनर से आपको खूब प्यार मिलेगा. पार्टनर की सेहत की चिंता रहेगी. आज रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकेंगे. सिंगल लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा.

वृष 🌟
आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे . आसपास धार्मिक कार्य होने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करेंगे .आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा .कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे. आज आप परिवार के साथ देवी मां के मंदिर जायेंगे . माँ दुर्गा का आशीर्वाद लें, धन में वृद्धि होगी.
अपने जीवन में नई ताकत व स्फूर्ति लाने का प्रयास करें. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा.आज पार्टनर से रोमांस नहीं मिलेगा. आज के दिन सोच समझकर कोई निर्णय लें. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा.

मिथुन 🌟
आज मन से किया गया हर काम आसानी से पूरा हो जाएगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मित्रों से लाभ होगा. व्यापारियों के व्यापार में तथा आय में वृद्धि होगी. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त होंगे. आज के दिन को जी भरकर जिएंगे. आज आपकी उर्जा और सकारात्मकता ज्यादा रहेगी. नए अवसर मिल सकते हैं. नए रिश्ते बनने के योग हैं. मौज मस्ती और मनोरंजन के हिसाब से समय अच्छा है. रूके हुए कार्य पूरे होंगे. आप किसी तरह का कर्ज लेने की कोशिश कर रहे हैं तो उसमें मंजूरी मिल सकती है. आपकी इनकम सामान्य रहेगी.
ऑफिस की काम अधिक रहेगा. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज पार्टनर पर अपना ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाएंगे. आज पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी.

कर्क 🌟
अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा. संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं.
एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना बन रही है. आज आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे. आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. इसलिए उनके चुनाव में आपको दिक्कत आ सकती है.

सिंह 🌟
आज आपको सबके साथ अपने रिश्तें बेहतर बनाकर रखने चाहिए .रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब का कोई अच्छा ऑफर आयेगा . वाहन चलाते समय आज आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है .इस राशि के बुक सेलर्स को आज रोज की अपेक्षा अधिक लाभ होगा . लवमेटस के लिए दिन बेहतरीन रहेगा . अगर आप कोई शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल नवरात्र के दौरान कर सकते हैं . माँ शैलपुत्री को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. मानसिक तनाव परेशान कर सकता है. जो लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल है.

कन्या 🌟
आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा. कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं. काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा. आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे.
अपने पार्टनर की बात पर ध्यान दें. प्रेमी के मन का ख्याल रखें. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. आज अपने साथी से बेवजह बहस करने से बचें. इससे दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है.

तुला 🌟
अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें. आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी. आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है. काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे. अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है; अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
आज रोमांस कर सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित भी हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. आज के दिन आपका साथी परेशान रहेगा. इसलिए तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं.

वृश्चिक 🌟
आज मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे . आपको दोस्तों से कोई अच्छी खबर मिलेगी . ऑफिस में आपको अधिकारियों का प्राप्त होगा . आज आपकी तरक्की सुनिश्चित है . आज आप वाहन लेने का मन बनायेंगे . बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलता रहेगा . सेहत के मामले में भी सब बेहतर रहेगा . आज आप परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने जायेंगे . बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहे है . दुर्गा जी को नारियल अर्पित करें, समस्यायों का समाधान मिलेगा .
आज की शाम पार्टनर के साथ बाहर बिताएं. इससे नीरसता खत्म होगी. पति-पत्नी के लिए आज का दिन अच्छा होगा. किसी दोस्त से संबंध मजबूत हो सकते हैं. कुछ लोग प्यार को शादी में बदलने का मन बना सकते हैं. सहयोगी से आकर्षण बढ़ेगा.

धनु 🌟
आज किसी मित्र का आगमन हो सकता हे. अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं. नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे. साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा. यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है. कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है. आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा. भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे. लंबी दूरी की यात्रा अर्थलाभ दे सकती है. रोजगार संबंधी समस्या हल होगी. वाद-विवाद की संभावना है.
पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आज आपको खूब रोमांस करने का मौका मिलेगा. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. कोई छोटी बात आपको ज्यादा परेशान कर सकती है. सोच समझकर ही कुछ बोलें.

मकर 🌟
निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं.
प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. विवाद होने पर बात को खत्म करने की पहल करें. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है.

कुंभ 🌟
आज आपके हर काम का हल चुटकियों में निकल आयेगा . ऑफिस में भी आपके काम की तारीफ होगी . किसी प्रोजेक्ट के लिये आपको अपनी राय देने का मौका मिलेगा . अधिकारियों को आपकी राय पसंद भी आयेगी . आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे . मां शैलपुत्री आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करेगी . जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जायेंगे . अचानक धन लाभ होगा . माँ दुर्गा को श्रृंगार का सामान चढ़ायें, सभी कार्यों में सफलता मिलती रहेगी .
आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर ही कुछ बोले. पार्टनर से बहस करने से बचें.

मीन 🌟
आज आपको किसी की जमानत लेने तथा पैसे की लेन-देन करने से बचना होगा. खर्च में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के मामले में ध्यान रखें. परिवारजनों के साथ संघर्ष में उतरने का अवसर आएगा. किसी के साथ गलतफहमी होने से झगड़ा होगा. क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा. ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठें. दुर्घटना से बचें. कोई काम पूरी तरह नए सिरे से करने का मन बना सकते हैं. पैसों के कुछ मामलों पर आपको विचार करना होगा. किसी खास मामले में पार्टनर की मदद जरूर लें. पार्टनर के किसी आइडिया से आपका सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है.
आज के दिन लव लाइफ में रुकावटे दूर होंगी. आज आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन उत्तम है. पति-पत्नि के बीच समय की कमी हो सकती है. आज आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button