पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 04 मई 2022
⛅ दिन – बुधवार
⛅ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
⛅ शक संवत -1944
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
⛅ मास – वैशाख
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – तृतीया प्रातः 07:34 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – मृगशिरा पूर्ण रात्री तक
⛅ योग – अतिगणड 17:05 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅ राहुकाल – मध्याह्न 12:16 से 13:56 तक
⛅ सूर्योदय – 05:35
⛅ सूर्यास्त – 18:56
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
💥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 गर्मियों में बलप्रद व स्वास्थ्यवर्धक आम 🌷
🍋 पका आम बहुत ही पौष्टिक होता है | इसमें प्रोटीन,विटामिन व खनिज पदार्थ, कार्बोहाइड्रेट तथा शर्करा विपुल मात्रा में होते हैं |
🍋 आम मीठा, चिकना, शौच साफ़ लानेवाला, तृप्तिदायक, ह्रदय को बलप्रद, वीर्य की शुद्धि तथा वृद्धि करनेवाला है | यह वायु व पित्त नाशक परंतु कफकारक है तथा कांतिवर्धक, रक्त की शुद्धि करनेवाला एवं भूख बढ़ानेवाला है | इसके नियमित सेवन से रोगप्रतिकारक शक्ति बढती है |
🍋 शुक्रप्रमेह आदि विकारों के कारण जिनको संतानोत्पत्ति न होती हो, उनके लिए पका आम लाभकारक है | कलमी आम की अपेक्षा देशी आम जल्दी पचनेवाला, त्रिदोषशामक व विशेष गुणयुक्त है | रेशासहित, मीठा, पतली या छोटी गुठलीवाला आम उत्तम माना जाता है | यह आमाशय, यकृत, फेफड़ों के रोग तथा अल्सर, रक्ताल्पता आदि में लाभ पहुँचाता है | इसके सेवन से रक्त,मांस आदि सप्तधातुओं तथा वासा की वृद्धि और हड्डियों का पोषण होता है | यूनानी डॉक्टरों के मतानुसार पका आम आलस्य दूर करता है, मूत्र साफ़ लाता है, क्षयरोग (टी.बी.)मिटाता है तथा गुर्दें व मूत्राशय के लिए शक्तिदायक है |
💊 औषधि-प्रयोग 💊
🍋 भूखवृद्धि : आम के रस में घी और सौंठ डालकर सेवन करने से जठराग्नि प्रदीप्त होता है | वायु रोग या पाचनतंत्र की दुर्बलता : आम के रस में अदरक मिलाकर लेना हितकारी है |
🍋 शहद के साथ पके आम के सेवन से प्लीहा, वायु और कफ के दोष तथा क्षयरोग दूर होता है |
🍋 आम का पना : केरी (कच्चा आम ) को पानी में उबालें अथवा गोबर के कंडे की आग में दबा दें | भुन जाने पर छिलका उतार दें और गूदा मथकर उसमें गुड, जीरा, धनिया, काली मिर्च तथा नमक मिलाकर दोबारा मथें | आवश्यकता अनुसार पानी मिलायें और पियें |
🍋 लू लगने पर : उपरोक्त आम का पना एक-एक कप दिन में २ – ३ बार पियें |
🍋 भुने हुए कच्चे आम के गूदेको पैरों के तलवों पर लगाने से भी लू से राहत मिलती है |
🍋 वजन बढ़ाने के लिए : पके और मीठे आम नियमित रूप से खाने से दुबले – पतले व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है |
🍋 दस्त में रक्त आने पर : छाछ में आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ होता है |
🍋 पेट के कीड़े : सुबह चौथाई चम्मच आम की गुठलियों का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते है |
🍋 प्रदर रोग : आम की गुठली का २ से ३ ग्राम चूर्ण शहद के साथ चाटने से रक्त-प्रदर में लाभ होता है |
🍋 दाँतों के रोग : आम के पत्तों को खूब चबा-चबाकर थूकते रहने से कुछ ही दोनों में दाँतों का हिलना और मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है | आम की गुठली की गिरी के महीन चूर्ण का मंजन करने से पायरिया ठीक होता है |
🍋 घमौरियाँ : आम की गुठली के चूर्ण से स्नान करने से घमौरियाँ दूर होती है |
🍋 पुष्ट और सुडौल शरीर : यदि एक वक्त के आहार में सुबह या शाम केवल आम चूसकर जरा-सा अदरक लें तथा डेढ -दो घंटे के बाद दूध पियें तो ४० दिन में शरीर पुष्ट व सुडौल हो जाता | आम और दूध एक साथ खाना आयुर्वेद की दृष्टि से विरुद्ध आहार है | इससे आगे चलकर चमड़ी के रोग होते हैं |
🔥 सावधानी : खाने के पहले आम को पानी में रखना चाहिए | इससे उसकी गर्मी निकल जाती है | भूखे पेट आम नहीं खाना चाहिए | अधिक आम खाने से गैस बनती है और पेट के विकार पैदा होते हैं | कच्चा, खट्टा तथा अति पका हुआ आम खाने से लाभ के बजाय हानि हो सकती है | कच्चे आम के सीधे सेवन से कब्ज व मंदाग्नि हो सकती है |
💥 बाजार में बिकनेवाला डिब्बाबंद आम का रस स्वास्थ्य के लिए हितकारी नहीं होता है | लम्बे समय तक रखा हुआ बासी रस वायुकारक, पचने में भारी एवं ह्रदय के लिए अहितकर है |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – मेष नक्षत्र
- सूर्य , मेष भरणी
- चंद्र , वृषभ मृगशिरा
- मंगल , कुंभ पू भाद्रपद
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , वृषभ कृत्तिका
- शनि , कुंभ धनिष्ठा
- राहु , मेष कृत्तिका
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , मीन उ भाद्रपद
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
01 मई . रविवार – वैशाख मास शुक्ल पक्षारम्भ, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
02 मई . सोमवार – छत्रपति शिवा जी जयन्ती,
03 मई . मंगलवार – अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयन्ती (प्रदोष काल व्यापिनी तृतीया में), प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व हास्य दिवस (मई का पहला रविवार)
4 मई . बुधवार – अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस, कोयला खनिक दिवस,
05 मई . गुरूवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, विश्व अस्थमा दिवस (मई का पहला मंगलवार)
06 मई . शुक्रवार – श्री आद्य शंकराचार्य जयन्ती,
07 मई . शनिवार – श्री रामानुजाचार्य जयन्ती (उत्तर भारत में), चन्दन षष्ठी (बंगाल), रवींद्रनाथ टैगोर जयन्ती, विश्व एथलेटिक्स दिवस,
08 मई . रविवार – श्री गंगा सप्तमी, विश्व रेड क्रॉस दिवस, विश्व थैलेसीमिया दिवस
09 मई . सोमवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत, श्री बगलामुखी जयन्ती,
10 मई . मंगलवार – श्री सीता नवमी, श्री सीता जयन्ती, मदर्स डे (मई का दूसरा रविवार)
11 मई . गुरुवार – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
12 मई . गुरूवार – मोहिनी एकादशी व्रत सबका, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
13 मई . शुक्रवार – परशुराम द्वादशी,
15 मई. रविवार – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
16 मई . सोमवार – स्नान – दानादि की विशाखा नक्षत्रयुता वैशाखी पूर्णिमा, सशस्त्र सेना दिवस (मई का तीसरा शनिवार)
17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,
18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,
19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,
21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,
24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस
26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,
27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,
28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,
29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,
30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।
31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे
पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
मई 4, 2022, बुधवार को 08:45 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 5, 2022, बृहस्पतिवार को 10:00 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 8, 2022, रविवार को 05:00 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 9, 2022, सोमवार को 05:50 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 07:17 ए एम बजे
भद्रा अंत
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार को 06:51 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 15, 2022, रविवार को 12:45 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 15, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
मई 3, 2022, मंगलवार
12:34 ए एम से 05:36 ए एम
मई 4, 2022, बुधवार
05:36 ए एम से 05:35 ए एम, मई 05
मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07
मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम
मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15
मई 16, 2022, सोमवार
01:18 पी एम से 05:27 ए एम, मई 17
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25
मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27
मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28
मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22
मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम
मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
मई 2, 2022, सोमवार
03:25 ए एम से 05:37 ए एम
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹
मई 8, 2022, रविवार
05:33 ए एम से 02:58 पी एम
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
मई 4, 2022, बुधवार
03:18 ए एम से 05:36 ए एम
मई 4, 2022, बुधवार
05:36 ए एम से 05:35 ए एम, मई 05
मई 5, 2022, बृहस्पतिवार
05:35 ए एम से 06:17 ए एम
मई 6, 2022, शुक्रवार
09:20 ए एम से 05:33 ए एम, मई 07
मई 7, 2022, शनिवार
05:33 ए एम से 12:18 पी एम
मई 9, 2022, सोमवार
05:08 पी एम से 05:31 ए एम, मई 10
मई 10, 2022, मंगलवार
05:31 ए एम से 05:30 ए एम, मई 11
मई 11, 2022, बुधवार
05:30 ए एम से 05:30 ए एम, मई 12
मई 12, 2022, बृहस्पतिवार
05:30 ए एम से 07:30 पी एम
मई 14, 2022, शनिवार
05:28 पी एम से 05:28 ए एम, मई 15
मई 15, 2022, रविवार
05:28 ए एम से 03:35 पी एम
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
आज दिनांक 04 मई 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है. नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े.
आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है. आज आप अपने होने वाले जीवन साथी से मिल सकते हैं. आपके मन पसंद का पार्टनर मिलेगा, लेकिन आप थोड़ा सतर्क रहें कहीं कोई आपको धोखा न दें. अपने करीबी दोस्तों से सावधान रहें.
वृष 💥
आर्थिक और व्यापारिक नियोजन करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आपकी समझदारी प्रकृति आपको अपने साथी के साथ पिछली गलतफहमी को दूर करने में मदद करेगी. आज आप जो भी कार्य करने वाले है वो सरलता और सफल होंगे. जीवन के कुछ अटके हुए कार्य की वजह से आपको ज्यादा चिंतित देख सकते हैं. शांति से आपको कार्य करना होगा तभी आपके कार्य अच्छे से संपन्न हो सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के लोग आराम महसूस करेंगे.
अपने प्रेम संबंधों को लेकर किसी प्रकार का भय सता सकता है. मैरिड कपल का दिन काफी अच्छा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी से अच्छा लाभ प्राप्त होगा और आपके जीवनसाथी को भी सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. प्रेम के रिश्ते में अविश्वास हो सकता है. आप अपने साथी का दिल जीतने की कोशिश करें.
मिथुन 💥
आज आपको अपने करियर औऱ निजी नया जीवन में किए गए प्रयासों का फल मिलने का समय है. आज आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. इस राशि के जो लोग हाउसिंग सेक्टर से जुड़े हैं, आज उन्हें नया बिजनेस मिलेगा. जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आज थोड़ा कम खाएं नही तो पेट की समस्या हो सकती है. लवमेट के साथ मूवी देखने जा सकते है. मेडिटेशन करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
आपके अनेक लव रिलेशन को लेकर जीवनसाथी आपसे ब्रेक कर सकता है. आज ऑफिस और घर में परेशानी आएगी. जिसके कारण आत्मविश्वास काम हो सकता है जीवन साथी से विचार नहीं मिलेंगे. हड्डी के रोग से परेशान रह सकते हैं. घुटनों में दर्द रह सकता है.
कर्क 💥
अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है. साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.
कोई नया दोस्त, साथी आज जीवन में दस्तक देगा. नया सहयोगी मिलेगा. अपने रिश्तों को आप अपनी भावना और प्रेम से मजबूत करेंगे. आपके रिश्ते में मिठास रहेगी. आपके वैवाहिक जीवन के मामले में दिन सामान्य रहेगा. अगर आप प्रेम में स्टेबिलिटी चाहते हैं तो किसी अन्य व्यक्ति की बात को सुनकर अपने लव पार्टनर के लिए कोई गलत विचार न बनाएं क्योंकि रिश्ते खराब हो सकते है.
सिंह 💥
आपको आज सावधान रहने की जरूरत है. रोजगार में तारीफ हासिल होगी. आपके जीवन में चल रही सभी समस्याएं और कठिनाइयां दूर होंगी. प्रेमी के साथ संबंध मधुर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार करने को व्यवसायियों को धैर्य रखने की आवश्यकता है. अगर आप अपने दिल की सुनेंगे तो वित्तीय,निजी जीवन तथा संबंधों में भी बहुत सफलता मिलेगी.
लव पार्टनर से काम को लेकर कहासुनी हो सकती है. कम्प्यूटर के साथ ज्यादा समय व्यतीत होगा. पार्टनर के साथ कम समय व्यतीत होगा. अपने पार्टनर को थोड़ा समय दें वरना वह नाराज हो जाएगा. पिता पुत्र में झगड़ा हो सकता है. अफवाहों से दूर रहें. अचानक कोई खुशखबरी मिलेगी.
कन्या 💥
आज आपका दिन खास रहेगा. आज आप जो काम भी हाथ में लेंगे उसे पूरे मन से करेंगे. जिससे आपको सफलता हासिल होगी. इस राशि के जो लोग स्टील के बर्तन का बिजनेस करते है. आज उन्हें धनलाभ होने के आसार नजर आ रहे है. जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा रहेगा. इस राशि के नवविवाहित आज कुछ समय के लिए बाहर जाएं. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. मंदिर में माथा टेके आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
आज तो सब काम मन मुताबिक होगा. सिर्फ जरूरत है क्रोध को कंट्रोल करने की. आपकी जल्दबाजी आपकी कोशिश को खराब कर सकती है. आज आपको शांत रहने की जरूरत है. आपका दिल किसी पर आ सकता है, लेकिन ध्यान रहे किसी भी रिश्ते में जाने से पहले यह अच्छे से सोच लें कि आप उसे निभा भी पाएंगे या नहीं.
तुला 💥
ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.
आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है, एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें. आपका पार्टनर आपकी बातों पर शक कर सकता है. संतान की तबीयत खराब हो सकती है. मन पर काबू रखें. मीडिया या कम्प्यूटर पर सयम ज्यादा व्यतीत होगा. सोशल मीडिया पर दोस्तों से बात करें.
वृश्चिक 💥
अपने करीबी मित्र से बात करने से आपकी टेंशन दूर हो जाएगी. स्वयं की कीमती वस्तुओं का गौर रखें. रिश्ते के लिहाज से यह भाग्यवान दिन है. व्यवसायियों को लक्ष्य पर गौर केंद्रित करना चाहिए. आज आपको हल्के दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए यह अच्छा समय है जब आप बाहर जाकर ताजी हवा और व्यायाम का लाभ उठा सकते हैं. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी.
विदेश से लाभ हो सकता है. अगर आप विदेशी जीवनसाथी से विवाह करना चाहते हैं तो दिन उत्तम है मन की मुराद पूरी होगी | दफ्तर में आज मन नहीं लगेगा. आज बच्चों के साथ समय बिताएं. आपके पार्टनर की तबीयत खराब हो सकती है.
धनु 💥
आज सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को जॉब के कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते है. जहां जरुरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें. सामूहिक काम निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है. पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी. लवमेट के साथ आज शॉपिंग करेंगे . जिससे एक दूसरे की पसंद को समझने का मौका मिलेगा . तिल के लड्डू बनाकर बहते जल में प्रवाहित करने से आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
आज आप धन का व्यय ज्यादा करेंगे. शेयर आदि में पैसा लगाने के कारण जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है. बच्चे के परीक्षा में रिजल्ट अच्छा आयेगा. घर में पैसे को लेकर तनाव रहेगा. आपके मुँह से कोई भी गलत बात लव लाइफ को खरब कर सकती है पत्नी नाराज हो सकती है मानना पड़ेगा.
मकर 💥
कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े.
घर में खुशियों का माहौल है आज जीवनसाथी और लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. जीवन में नई ऊर्जा महसूस करेंगे. अपने मित्रों के साथ शाम व्यतीत होगी. पुरानी बातों को याद ताजा होगी. भाई की मदद से शादी तय हो सकती है | पति-पत्नी में अनबन हो सकती है. धैर्य रखें लड़ाई टूटने की नौबत आ सकती है.
कुंभ 💥
आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफी संवेदनशील रहेंगे. प्रयास करो एवं प्रसन्न रहो. आप स्वयं के सहयोगियों के अशिष्ट व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते हैं एवं असहज महसूस करेंगे. अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा. आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. लेखनकार्य के लिए दिन बहुत अनुकूल है.
लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तनाव भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको अपने ग़ुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा नजदीकियां बढ़ेंगी. फेसबुक पर चैट कर सकते हैं. जीवनसाथी आपके अन्य संबंधों के बारे में पूछ सकता है.
मीन 💥
लोगों का मन आज शांत रहने वाला है. आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर परिवारजनों के साथ व्यतीत करेंगे, इस राशि वाले लोगों को आज उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है. आज आपका दिन ऑफिस कार्यों के प्रति अनुकूल रहने वाला है साथ ही सीनियर्स आपकी बात को गंभीरता से लेंगे. आज आपके जीवन में कई दिनों चली आ रही पैसों की दिक्कतें खत्म होने वाली है. धन की प्राप्ति के नए मार्ग खुलेगें. माता-पिता का आशीर्वाद से आपको सफलता मिलेगी.
मन चिंतित रहेगा. साथी से मनमुटाव हो सकता है घर में धार्मिक आयोजन कर सकते हैं. आज आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे. प्रेमी की तबियत ख़राब हो सकती है. ट्रांसफर हो सकता है. सगाई में दिक्कत हो सकती है. पति -पत्नी में अनबन हो सकती है कोई नयी बात या काम न करें.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲