पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज दिनांक 30.11.2021 आपका भविष्यफल और पंचांग देखिए क्या कहती है आज आपकी राशिफल

☀आज का पंचांग और राशिफल☀
🔸➖🔸➖🔸➖🔸➖🔸

🔅दिनांक = 30-नवम्बर-2021
🔅दिन = मंगलवार
🔅संवत् = 2078
🔅मास = मार्गशीर्ष
🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष
🔅तिथि= एकादशी तिथि मंगलवार रात्रि {बुधवार सुबह} 02:13 तक रहेगी

आज का राहूकाल:- दोपहर 03:00 से 04:30 तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿

मेष राशि :- अनुभवी लोगों का साथ तरक्की दिला सकता है ज़िद में लिए फैसले मुसीबत बन सकते हैं कानूनी मामलों में दखल से बचे धैर्य रखें।

वृषभ राशि :- मेहनत का लाभ मिलेगा प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझेंगे आप जिन से मिलने में संकोच कर रहे हैं, उनसे मुलाकात आपकी सोच बदल देगी।

मिथुन राशि :- नए काम में हाथ डालने से बचें कर्ज से छुटकारा मिलेगा यात्रा टालें अटकी योजनाओं पर फिर से विचार कर सकते हैं शांत रहे।

कर्क राशि :- युवाओं को अध्ययन में सफलता मिलेगी सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति रंग जमा देगी अधिकारियों से काम निकलवा लेंगे।

सिंह राशि :- दौड़-धूप करके निजी काम करवा लेंगे सामूहिक कार्यक्रमों में सबके सहयोग से फैसला लेना लाभदायी रहेगा रोजगार की तलाश रहेगी।

कन्या राशि :- कार्यस्थल पर टकराव बना रहेगा सुख-सुविधा पर खर्च करेंगे लेन-देन के मामले सुलझेंगे भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।

तुला राशि :- अपनी योजनाओं को विरोधियों से छुपा कर रखें मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी पारिवारिक आयोजन सुखद रहेंगे अपनों का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- तीखी बातों से सहयोगी नाराज़ हो सकते हैं कामकाज की अधिकता से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है दुविधा में बुजुर्गों की सलाह लाभ देगी।

धनु राशि :- किसी से आपका ज्यादा जुड़ाव परिवार को अखर सकता है अटका धन वसूलने में सफल रहेंगे अपनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

मकर राशि :- निजी कार्यों को छोड़कर मित्रों की मदद करेंगे अधूरे पड़े कार्यो में गति आएगी अधिकारियों से काम के संबंध में उचित आश्वासन मिलेंगे।

कुंभ राशि :- न चाहते हुए भी समझौता करना पड़ेगा लेन-देन के मामलों में आरोप लग सकता है विवाहित वैवाहिक चर्चाओं से उत्साहित रहेंगे।

मीन राशि :- व्यापारिक सौदे लाभदायी रहेंगे मित्रों के व्यवहार से खिन्नता होगी समाज में मान सम्मान बढ़ेगा कार्यविस्तार की संभावना बनेगी।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
अपनी जन्मकुंडली बनवाने, लाल किताब, ज्योतिष-वास्तु परामर्श के लिये आप पंडित राजेश पुरोहित जी से ऑफिस में 10:00 am से 6:00 pm में निर्धारित फीस/शुल्क अदा कर के आप मिल सकते है फोन के माध्यम से भी सपंर्क कर सकते है मोब.94176-21000

गायत्री मंत्र अनुष्ठान, महामृत्युंजय अनुष्ठान, विवाह, पूजा कर्म आदि करवाने के लिये संपर्क कर सकते हैं।

भवन, ऑफिस, शोरूम, फैक्ट्री, होटल, आदि की वास्तु सलाह व नक्शा बनवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं

✔️कृपया निशुल्क: ज्योतिष-वास्तु परामर्श संबंधी फोन अथवा मैसेज ना करें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

         *पंडित राजेश पुरोहित*

【लाल किताब ज्योतिष वास्तु विशेषज्ञ】

       मन्दिर माता मनसा देवी  
   गोबिन्द नगरी गली नम्बर- 4
     अबोहर पंजाब 152116

Related Articles

Back to top button